5 लाख का कवर देने वाली Corona Kavach Policy, जिससे मिलेगी आपको हेल्थ सुरक्षा की पूरी गारंटी!
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ये हम सभी के लिए एक चिंता का विषय है. ऐसे में "कोरोना कवच पॉलिसी" आपकी चिंता को कुछ कम कर सकती है. जानिए क्या है ये कोरोना कवच पॉलिसी, जो देगी आपको स्वास्थ्य की चिंता से मुक्ति.
कोरोना वायरस का खतरा अभी तक दुनिया पर मंडरा रहा है. ऐसे में अपने करीबियों की चिंता होना स्वाभाविक है. सभी अपने स्तर पर कोरोना से बचाव का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सिर्फ इतना काफी नहीं है. जरूरी है कल की प्लानिंग होना! इस बीमारी के खिलाफ अपनों को एक बेहतर हेल्थ कवर देना ताकि कठिन वक्त आने पर आप उसका सामना कर सकें.
क्या है कोरोना कवच पॉलिसी
कोरोना कवच पॉलिसी को covid-19 से जुड़े, हॉस्पिटल के खर्चों को कवर करने के लिए बनाया गया है. इस पॉलिसी को लेने के बाद covid होने की स्थिति में आपके इलाज में होने वाले मेडिकल खर्चों का पूरा कवर मिलेगा. इसे खास तौर पर भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की सिफारिश पर डिजाइन किया गया है.
कितना कवर ले सकते हैं आप
इस पॉलिसी में आपको मिनिमम 50 हजार रुपए से लेकर मैक्सिमम 5 लाख रूपए तक का इंश्योरेंस कवर मिल जाएगा. ये पॉलिसी खास कोरोना महामारी के मद्देनजर बनाई गई है.
पॉलिसी टेन्योर
पॉलिसी की अवधि साढ़े 3 माह, साढ़े 6 माह और साढ़े 9 माह तक हैं. इसके साथ ही कवर का प्रीमियम 500 रुपए से 6 हजार रुपए तक है.
कौन ले सकता है पॉलिसी
इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी आयु 18 साल से 65 साल तक हो सकती है. पॉलिसी लेने की तारीख से, 15 दिन बाद इफेक्ट में मानी जाएगी.
इन खर्चों का मिलेगा कवर
1. ICU का चार्ज, और डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस कवर में शामिल है.
2. अस्पताल में बेड का चार्ज शामिल.
3. ब्लड टेस्ट, PPE किट, ऑक्सीजन के खर्च शामिल.
4. चेकअप और डाइग्नोसिस के खर्च भी कवर होते हैं.
5. इस पॉलिसी में डॉक्टर कंसल्टेशन फीस भी शामिल हैं. ऐसे मामलों में आपको अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 30 दिन बाद तक का मेडिकल खर्च मिल जाता है. अगर यही कोरोना का इलाज आपके घर से चल रहा हो तो आपका दवाई और मॉनिटरिंग का खर्च 14 दिन के लिए कवर होगा.