Free Health Insurance: हर परिवार को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, इस राज्य सरकार ने दिया तोहफा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर अब त्रिपुरा सरकार ने भी राज्य के लोगों को स्वास्थ्य बीमा का तोहफा दिया है. इस योजना के तहत गरीब से लेकर संपन्न परिवार तक सभी परिवारों को कवरेज दिया जाएगा.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर अब त्रिपुरा सरकार ने भी राज्य के लोगों को स्वास्थ्य बीमा का तोहफा दिया है. त्रिपुरा सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhya Mantri Jan Arogya Yojana) शुरू करने की घोषणा की, इसमें हर परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के कैशलेस चिकित्सा उपचार की पेशकश की जाएगी. बता दें कि आयुष्मान भारत योजना में गरीबों और जरूरतमंदों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है, लेकिन त्रिपुरा सरकार की मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में गरीब से लेकर संपन्न तक सभी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा.
गरीब से लेकर संपन्न परिवार तक को मिलेगा कवरेज
स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की घोषणा करते हुए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि वार्षिक आय की परवाह किए बिना सभी के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जाएगी. इस नई योजना के तहत गरीब लोगों से लेकर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और संपन्न व्यक्तियों तक, सभी को कवर किया जाएगा. योजना को राज्य की मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही मुख्यमंत्री माणिक साहा द्वारा औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
4.15 लाख परिवारों को योजना के तहत मिलेगा कवर
बता दें कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी त्रिपुरा सरकार के प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 4.50 लाख से अधिक परिवार पहले से ही आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किए गए हैं और बाकी 4.15 लाख परिवारों को नई कैशलेस और पेपरलेस योजना के तहत कवर किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मंत्री ने कहा कि 2023-24 के राज्य बजट में वित्त मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की गई थी और इस उद्देश्य के लिए 59 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. जो सरकारी अधिकारी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई अपनी चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहायता को सरेंडर करना होगा.
08:53 AM IST