Free Aadhaar Update: आधार कार्ड धारकों (Aadhaar Card Holders) को अपने आधार कार्ड में कोई भी गड़बड़ी को फ्री में अपडेट करने का मौका है. भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेशन को सही रखने के लिए आधार कार्ड धारकों से आधार डीटेल अपडेट करने अवसर दिया है. UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक, इसे अपडेट करने के लिए अपनी आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

14 सितंबर तक मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि UIDAI ने इस साल मार्च में आधार कार्ड में अपडेशन की सुविधा को अगले तीन महीनों के लिए फ्री कर दिया था.  पहले ये सुविधा 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक थी. लेकिन यूआईडीएआई ने इसे तीन महीने और बढ़ाकर दिया था. अब आप अपनी आधार डीटेल 14 सितंबर, 2023 तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं. आधार केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से अपलोड करने पर सामान्य रूप से 25 रुपये का चार्ज लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बांस की खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं 40 साल तक कमाएं

क्यों जरूरी है डेटा अपडेट रखना

सोशल मीडिया X के मुताबिक, आधार कार्ड धारक 1700 से अधिक सरकारी प्रोजेक्ट्स और गैर-सरकारी सेवाओं से लाभ उठा सकते हैं. इसलिए, अपने POI/POA डॉक्यूमेंटेशन को अपडेटेड रखना महत्वपूर्ण है. यह जरूरी है कि आपका आधार डेटा सही हो और हमेशा अपडेट रहे.

PM Kisan 15th Installment:  15वीं किस्त पाने के लिए ये 3 काम करवाना है जरूरी, वरना अटक जाएगा पैसा