Fixed Deposit: भारत में परंपरागत निवेश ऑप्शन के तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट काफी पॉपुलर रहा है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं यानी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं तो आप ज्यादा रिटर्न के लिए एफडी (FD) करा सकते हैं. जी हां, प्राइवेट सेक्टर का इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) सीनियर सिटीजन को 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर एफडी (indusind bank fd interest rate) का ऑफर कर रहा है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच साल तक की एफडी पर ऑफर

इंडसइंड बैंक यह ऑफर अपने पांच साल तक की अवधि वाले एफडी पर ऑफर कर रहा है. सामान्य कैटेगरी के लिए यह ब्याज दर 6.50% है, जो प्रमुख बैंकों की तुलना में FD की दरें ज्यादा हैं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन इस ऑफर के तहत 2 करोड़ रुपये तक की एफडी (Fixed Deposit) करा सकते हैं.  

यहां समझें किन अवधि पर मिलेगा 7 प्रतिशत ब्याज

बैंक (IndusInd Bank) के मुताबिक, अगर आप 2 साल से लेकर 2 साल 6 महीने से कम के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, 2 साल 6 महीने से लेकर 2 साल 9 महीने से कम की अवधि के लिए भी आपको एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाएगा. फिर 2 साल 9 महीने से लेकर तीन साल से कम के लिए औऱ तीन साल से लेकर 61 महीने से कम की अवधि के लिए भी यही दर लागू होगी. अगर आप पांच साल वाली इंडस टैक्स सेवर स्कीम के तहत एफडी (indusind bank fd interest rate) कराते हैं तब भी आपको 7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लिमिट से ज्यादा एफडी पर ब्याज पर लगा है टैक्स

ध्यान रहे कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत FD पर ₹1.5 लाख का टैक्स बेनिफिट मिलता है. एफडी पर ब्याज के तौर पर हुई कमाई टैक्स छूट लिमिट से ज्यादा होने पर टैक्स कटौती के दायरे में आता है. अगर पैन कार्ड नहीं होगा तो ऐसे में टीडीएस 20 प्रतिशत की दर से काटा जाता है.