Money Guru: नौकरी या करियर से ब्रेक लेने की सोच रहे हैं तो आपको अभी से फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. आपका अनप्लान्ड मिड करियर ब्रेक का फैसला, आपके पैसों पर भी ब्रेक लगा सकता है. ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल का कहना है कि करियर ब्रेक से पहले बजट मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. अपने खर्चों का आकलन करें. घर के जरूरी खर्च का बजट बनाएं. इमरजेंसी फंड में निवेश करें. बिजली बिल, बच्चों की फीस के लिए अगल से पैसे रखें तभी मिड करियर ब्रेक लें. आइए जानते हैं ब्रेक के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कैसी होनी चाहिए?

मिड करियर ब्रेक क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी या बिज़नेस से अस्थायी ब्रेक, पढ़ाई के लिए नौकरी से ब्रेक लेना, कोई नया स्किल सीखने के लिए ब्रेक लेना, बच्चों की देखभाल के लिए ब्रेक लेना, करियर ग्रोथ के लिए ब्रेक लेना, अपने शौक पूरा करने के लिए ब्रेक लेना, वर्क लाइफ बैलेंस बिगड़ने पर ब्रेक लेना, शारीरिक, मानसिक थकावट की वजह से ब्रेक लेना ही मिड करियर ब्रेक है.

ये भी पढ़ें- घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज! इस सरकारी बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में की बड़ी कटौती, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

महिलाओं में करियर ब्रेक का क्या हैं कारण?

महिलाओं में करियर ब्रेक मैटरनिटी, बच्चों की देखभाल, रीलोकेशन, पति के करियर को प्राथमिकता, उच्च शिक्षा, कम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी, बुजुर्गों की देखभाल, स्वास्थ्य संबंधी, शौक पूरे करना, नए बिजनेस के लिए, मानसिक विकास के लिए ब्रेक ले सकते हैं.

मिड करियर ब्रेक की प्लानिंग

- कर्ज चुकाएं

- खर्चें सीमित रखें

- इमरजेंसी के लिए निवेश करें

- पैसिव आय का जरिया बनाएं

- प्रोफेशनल नेटवर्क बनाएं रखें

- ब्रेक के बाद वापसी का प्लान रखें

ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना ₹18 लाख की कमाई कर रहा ये शख्स

करियर ब्रेक से पहले बजट मैनेजमेंट

अपने खर्चों का आकलन करें

घर के ज़रूरी खर्च का बजट बनाएं

इमरजेंसी फंड में निवेश करें

बिजली बिल, बच्चों की फीस के लिए अलग से पैसे रखें

करियर ब्रेक से पहले लोन मैनेजमेंट

सभी लोन चुकाएं

लोन को ब्रेक लेने से पहले चुका दें

सरप्लस फंड है तो सबसे पहले लोन चुका दें

लोन को जारी रखने के लिए रकम का इंतज़ाम करें

करियर ब्रेक से पहले इंश्योरेंस मैनेजमेंट

ऑफिस से अलग हेल्थ प्लान जरूर लें

मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम जारी रखें

टर्म प्लान, हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम बंद नहीं करें

पहले ही अपना इंश्योरेंस पोर्टफोलियो रिव्यू करें

करियर ब्रेक से पहले इमरजेंसी की तैयारी

इमरजेंसी फंड बनाएं

1 साल तक का फंड रखें

इमरजेंसी का पैसा लिक्विड होना जरूरी

कैश , बैंक अकाउंट या लिक्विड फंड में रखें

डेट फंड में अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में निवेश करें

ये भी पढ़ें- इस प्राइवेट बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, 350 दिन की FD पर दे रहा 7.50% ब्याज

पंकज मठपाल के पसंदीदा फंड

ICICI Pru. Ultra Short Term Fund

Nippon India Ultra Short Duration

Axis Money Market Fund

पहले निवेश, फिर ब्रेक

करियर ब्रेक से पहले,पैसों का इंतजाम करें

ब्रेक की अवधि के लिए पहले से निवेश करें

3-5 साल बाद ब्रेक लेने का प्लान तो FD,MF निवेश करें

बैंक FD से बेहतर कॉर्पोरेट FD में निवेश करें

HDFC, PNB हाउसिंग फाइनेंस,बजाज फाइनेंस की FD

म्यूचुअल फंड निवेश हाइब्रिड फंड में करें

 

पंकज मठपाल के पसंदीदा फंड

ICICI Pru. Balanced Advantage fund

ABSL Balanced Advantage Fund

Canara Robeco Equity Hybrid Fund

नौकरी गई,मुश्किलें बढ़ीं

-रेगुलर आय की दिक्कत

-पैसों की तंगी का डर

-EMI, लोन चुकाने में मुश्किल

-आर्थिक लक्ष्यों के बिगड़ने का डर

-रिटायरमेंट के लिए अपर्याप्त रकम

नौकरी छूटी,क्या करें?

- बजट बनाकर खर्च करें

- SIP,RD निवेश को रोक सकते हैं

- जरूरत पड़ने पर सिक्योर्ड लोन लें

- गोल्ड,प्रॉपर्टी की एवज में लोन लें

- इमरजेंसी में PF से रकम निकाल सकते हैं

- लोन रीस्ट्रक्चर कराएं,EMI घटाएं

- बैंक बैलेंस जीरो न होने दें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें