Financial Management tips: चली गई है नौकरी, ऐसे मैनेज करें अपने महीने के खर्चें, इन चीजों से तुरंत कर लें तौबा
Financial Management tips: नौकरी जाना किसी के लिए मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद कठिन होता है. नौकरी जाने का असर सीधे तौर पर आर्थिक सेहत पर पड़ता है. ऐसे में यदि आपकी भी नौकरी गई है तो यहां पर बताए कुछ टिप्स से कर सकते हैं बेहतरी फाइनेंशियल प्लानिंग.
Financial Management during layoffs: नौकरी जाना किसी के लिए भी बुरे सपने के सच होने से कम नहीं है. नौकरी का चले जाना मानसिक के साथ-साथ ये आर्थिक परेशानियां भी लेकर आता है. अमेरिका की कई टेक कंपनियों ने हाल ही में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है. छंटनी के इस दौर में यदि आपकी भी नौकरी गई है तो सबसे पहले आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप एक अच्छे वित्तीय प्रबंधन के जरिए अपने खर्चे, ईएमआई और दूसरे बिल भर सकते हैं. इन सभी में आपको यहां पर बताए कुछ टिप्स मदद कर सकेंगे.
कम करें गैर जरूरी खर्चें
आपकी नौकरी यदि चली गई है तो आपको हर महीने सोच समझकर अपने पैसे खर्च करने होंगे. सबसे पहले आपको अपने गैर जरूरी खर्चों को कम करना होगा. बाहर से खाना बार-बार ऑर्डर न करें. हर वीकेंड बाहर जाने से बचें. हो सके तो अपनी जिम मेंबरशिप को कैंसिल कर दें. यदि आपने ओटीटी सब्सक्रिप्शन लिया है तो उसे भी कैंसिल कर दें. इस तरह गैर जरूरी खर्चें एक झटके में खत्म करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में जितना कम हो सके इन चीजों पर खर्च करें. आप बाहर जाने से बेहतर घर पर ही फिल्म भी देख सकते हैं.
हर महीने बनाएं एक बैलेंस शीट
नौकरी जाने के बाद आप हर महीने के अपने कुछ जरूरी खर्चें जैसे बीमा की प्रीमियम, लोन की ईएमई, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और एसआईपी या म्यूचुअल फंड की किश्त आदि की प्राथमिकता तय करें. सबसे पहले देखें कि आपके पास कितनी सेविंग्स बची है. इसके बाद ही अपने महीने के खर्चों को तय करें. ध्यान रहे कि आपके पास इतनी सेविंग्स जरूरी होनी चाहिए कि आप कम से कम अपने छह महीने के खर्चें आराम से निकाल लें.
पीपीएफ, गोल्ड और एसआईपी करेगी मदद
नौकरी जाने के बाद यदि आपकी सेविंग्स खत्म हो गई है या फिर बचत बेहद कम है तो आप अपने निवेश से पैसे वापस ले सकते हैं. आप पीपीएफ से पैसे निकाल सकते हैं. अपनी एफडी को तुड़वा सकते हैं. मुश्किल घड़ी में घर में रखा सोना आपके काफी काम आ सकता है. आप पीपीएफ से लोन ले सकते हैं. इसकी ब्याज दर पर्सनल लोन से कम होती है. यदि पीपीएफ में ब्याज दर आठ फीसदी है तो इसमें मिलने वाले लोन की ब्याज दर 8.1 फीसदी हो सकती है. वहीं, ज्यादातर प्राइवेट बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.5 फीसदी है. ये आपकी कमाई और संपत्ति पर भी निर्भर करता है. यदि आपको तुरंत पैसों की जरूरत है तो सोच समझकर खर्च करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सबसे जरूरी चीज नौकरी जाने के बाद अपनी मेंटल हेल्थ पर खास ध्यान दें. याद रखें कि नौकरी जाना अंत नहीं है और न ही आपकी प्रतिभा को जज करता है. ध्यान रखें कि ये जिंदगी का एक हिस्सा है. अपने प्रयास करते रहें और खाली समय में अपनी स्किल्स को बढ़ाएं. उन क्षेत्र में नौकरी तलाश सकते हैं जहां पर काफी ज्यादा संभावनाएं हैं.