अभी तक नहीं बदला ₹2000 का नोट तो फटाफट कर लें एक्सचेंज, वित्त मंत्रालय ने दिया 500-2000 रुपये पर बड़ा अपडेट
Finance Ministry 2000 Rs Note: सरकार ने लोकसभा में 500, 1000 और 2000 रुपये के नोट पर अपनी आगे की योजनाओं को बता दिया है.
Finance Ministry 2000 Rs Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया है. हालांकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए RBI ने कहा कि ये नोट फिलहाल लीगल टेंडर बने रहेंगे और लोग इसे 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा या बदल सकते हैं. लेकिन क्या आपने अभी तक अपना 2000 रुपये का नोट एक्सचेंज नहीं किया है. अगर ऐसा है तो आपको ये काम फटाफट कर लेना चाहिए. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने लोकसभा में 500, 1000, 2000 रुपये के नोटों पर बड़ा अपडेट दिया है.
नहीं बढ़ेगी डेडलाइन
वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने लोकसभा में बताया कि 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 तक है और सरकार इसे आगे बढ़ाने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है.
क्या बंद हो जाएगा 500 रुपये का नोट
इसके अलावा फाइनेंस मिनिस्ट्री से पूछा गया कि क्या सरकार काले धन पर लगाम लगाने के लिए दूसरे बड़े मूल्य के नोटों को बंद करने की योजना बना रही है? 2000 रुपये मूल्य के बाद अब बाजार में 500 रुपये का नोट सबसे उच्च मूल्य का है. ऐसे में क्या सरकार इसे भी बंद कर सकती है. हालांकि, वित्त मंत्रालय ने कहा कि ऐसी किसी योजना पर विचार नहीं किया जा रहा है.
क्या होगी 1000 रुपये के नोट की वापसी
केंद्र की मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को 1000-500 रुपये के पुराने नोटों को बंद करके बड़े लेवल पर नोटबंदी का ऐलान किया था. जिसके बाद इकोनॉमी में मुद्रा की कमी को पूरा करने के लिए 2000 रुपये मूल्य के नोटों को लाया गया. हालांकि इसके बाद से लगातार ये सवाल पूछा जाता रहा है कि क्या सरकार एक बार फिर से 1000 रुपये का नोट वापस लेकर आ रही है. इसके जवाब में भी वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस बारे में किसी योजना पर विचार नहीं किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें