Coronavirus के भारत में मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इनकी संख्‍या 86 हजार के करीब पहुंच गई है. इस बीच, प्राइवेट सेक्‍टर के Yes bank ने covid 19 मरीजों के लिए बेहतर सर्विस शुरू की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने deposit बढ़ाने पर फोकस करते हुए covid 19 बीमारी के लिए हेल्‍थ कवर के साथ FD की पेशकश की है. Bank के मुताबिक इस प्रोडक्‍ट के लिए रिलायंस जनरल इश्योंरेंस के साथ गठबंधन किया है. इसके तहत 1 लाख रुपये से ज्‍यादा की नई FD पर 25,000 रुपये के बीमा कवर के लिये प्रीमियम का भुगतान बैंक खुद करेगा. 

Yes बैंक को मार्च में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने Capital डालकर संकट से उबारा है. Deposit में गिरावट के कारण संकट में घिरने के बाद रिजर्व बैंक (RBI) ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी. 

कारोबारी साल 2019-20 में बैंक के capital reserve में 53 प्रतिशत गिरावट आई. बैंक की इस नई FD योजना के तहत 1 लाख रुपये के 1 साल या इससे अधिक के डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत ब्याज के साथ हेल्‍थ बीमा कवर भी दिया जाएगा. इसके साथ ही deposit के कोविड-19 संक्रमित मिलने पर उसे मोटेतौर पर 25,000 रुपये का बीमा लाभ मिलेगा.

Zee Business Live TV

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से लगे प्रतिबंध हटने के बाद यस बैंक की सभी बैंकिंग सर्विसेज चालू कर दी गई थी. ग्राहक अपने खाते से पैसे निकाल पा रहे हैं.

5 मार्च को यस बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया गया था और बैंक का पूरा कंट्रोल आरबीआई को सौंप दिया गया. इसके बाद सरकार ने बैंक के लिए नया प्लान लाने का ऐलान किया था और प्रशांत कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ) नियुक्त किया गया.