शेयर बाजार के बेताज बादशाह कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा है कि म्यूचुअल फंड के सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (सिप) को सभी की निवेश प्लानिंग का हिस्सा होना चाहिए. उनका कहना है कि आने वाले सालों में शेयर बाजार से काफी पैसा बनाया जा सकता है. हालांकि, निवेशकों को अपनी अपेक्षाओं को वास्तविक रखना चाहिए. निवेशकों को बहुत लालच में अभी नहीं आना चाहिए. झुनझुनवाला ने कहा, "इक्विटी में 12-13 फीसदी से अधिक रिटर्न की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए. न ही बहुत ज्यादा स्मार्ट बनने की जरूरत है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिप में मासिक निवेश बढ़ने की उम्मीद

राकेश झुनझुनवाला मानते हैं कि देश में SIP में मासिक निवेश बढ़ने की उम्मीद है. उनका कहना है कि सिप के निवेशक इक्विटी रिटर्न पाने के लिए नहीं आ रहे हैं. वे पीपीएफ और इंश्योरेंस जैसे अन्य उत्पादों के साथ इनकी तुलना करने के बाद निवेश कर रहे हैं. ऐसे निवेशक 15 फीसदी या इसके आस-पास रिटर्न मिलने पर वे संतुष्ट हो जाते हैं." राकेश झुनझुनवाला को दलाल स्ट्रीट का वॉरेन बफे भी कहा जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बाजार अभी सस्ते नहीं हैं. ऐसे में निवेशकों को सावधानी भी बरतने की जरूरत है. अच्छे शेयरों को उन्हें पकड़कर रखना चाहिए.

जुलाई-सितंबर तिमाही शानदार

झुनझुनवाला यह भी कहते हैं कि मिडकैप को लेकर निवेशकों में उत्साह में कमी आई है और यह बिल्कुल स्वाभिक है. मिडकैप लार्जकैप के वैलुएशन पर ट्रेड नहीं किया जा सकता. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इंडिया इंक की कमाई के लिहाज से जुलाई-सितंबर तिमाही ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत को विदेशी पूंजी की भी जरूरत है. 

फार्मा सेक्टर पर अब भी भरोसा 

झुनझुनवाला की फार्मा सेक्टर में दिलचस्पी अबी बनी हुई है. उनके अनुसार, "भारतीय दवा बाजार 12-15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. वहीं, अमेरिका में जेनरिक बाजार का दायरा बढ़ रहा है. इस मार्केट में प्रवेश करने के लिए आपको बड़े आकार की जरूरत है. जल्द ही जीएसटी के फायदे भी तमाम क्षेत्रों में आपको देखने को मिलने लगेंगे.