आपकी सैलरी 21 हजार रुपये महीना तक है और आप ईएसआई योजना का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. लॉकडाउन के चलते कई कंपनियां ESIC में अपना कंट्रीब्यूशन नहीं दे पाए हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने ईएसआई योजना में कर्मचारियों का सालाना एकमुश्त अंशदान जमा न होने के बावजूद 30 जून, 2020 तक कर्मचारियों के लिए सभी मेडिकल सेवाएं जारी रखने का ऐलान किया है.

सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए ESIC योजना के कई ऐलान किए हैं. 

लॉकडाउन के चलते जो भी कंपनियां अपने कर्मचाारियों के लिए ESIC सालाना कंट्रीब्यूशन जमा नहीं किया है फिर भी उस कंपनी के कर्मचारियों की मेडिकल सुविधाएं नहीं रोकी जाएंगी. 30 जून तक कर्मचारियों को मेडिकल सेवाएं मिलती रहेंगी.

ESIC कार्ड का इस्तेमाल

कर्मचारियों को हेल्थ सर्विस के लिए ESIC कार्ड मिलता है. इसका हर साल रिन्यू होता है. अगर आपका कार्ड इस दौरान एक्सपायर भी हो गया है तो भी मेडिकल की सभी सेवाएं मिलती रहेंगी. एक्सपायर कार्ड पर भी 30 जून तक मेडिकल सर्विस ले सकते हैं.

प्राइवेट अस्पतालों में इलाज

लॉकडाउन के चलते अगर आप इलाज के लिए ESIC हॉस्पिटल नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ESIC ने कई प्राइवेट हॉस्पिटलों के साथ करार किया है. इन हॉस्पिटलों की लिस्ट ESIC की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है. इन अस्पतालों में भी कर्मचारियों को आसानी से इलाज मिल सकेगा.

प्राइवेट मेडिकल स्टोर का इस्तेमाल

ESIC कार्ड धारकों के लिए सरकार ने एक बड़ी सहुलित जो दी है वह है, प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने की छूट. लॉकडाउन के चलते अगर आप ESIC डिस्पेंसरी नहीं जा पा रहे हैं तो आप अपने नजदीक के किसी भी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद सकते हैं. बाद में मेडिकल स्टोर के इन बिलों पर क्लेम किया जा सकता है.

कंपनियों को राहत

सरकार ने कर्मचारियों के साथ कंपनियों को भी इस मामले में राहत दी है. सरकार ने कंपनियों को ईएसआईसी में अपना अंशदान जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आपको बता दें कि ईएसआई योजना में वे कर्मचारी शामिल होता हैं जिनकी सैलरी 21 हजार रुपये मासिक या इससे कम है. और कंपनी में कम से कम 10 कर्मचारी काम करते हों. इससे पहले यह सीमा 15 हजार रुपये थी. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social security scheme) से फरवरी में 11.56 लाख नए सदस्य जुड़े हैं.