अगर आप ESIC के सदस्‍य हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. लेबर मिनिस्‍टर संतोष गंगवार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESI) का लाभ पाने वालों के लिए मोबाइल एप ‘संतुष्ट’ शुरू करने का ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेबर मिनिस्‍टर ने 24 फरवरी से 10 मार्च तक ESIC का विशेष सेवा पखवाड़ा की भी शुरुआत की. इस पखवाड़े के दौरान रोजाना स्वास्थ्य जांच शिविर, बीमित व्यक्ति के लंबित बिलों का निपटान, शिकायतों का समाधान और मौत/अपंगता की स्थिति में नकद लाभ आदि के लिये विशेष शिविर लगेंगे. 

आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशन कोष से आंशिक निकासी की सुविधा (Commutation) बहाल करने के फैसले को लागू कर दिया है. इस कदम से 6.3 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. 

पेंशन कम्युटेशन के तहत अंशधारकों को अग्रिम रूप से पेंशन कोष से आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है. इस सुविधा का लाभ लेने पर पेंशन राशि 15 साल तक घटी हुई दर से मिलती है. मंत्रालय के मुताबिक ऐसे पेंशनभोगियों को 15 साल बाद पूरी पेंशन प्राप्त होगी. 

श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ के 25 सितंबर 2008 को या उसके पहले पेंशन कोष से आंशिक निकासी की सुविधा का लाभ उठाने वाले पेंशनभोगियों का पेंशन बहाल करने के निर्णय को लेकर अधिसूचना 20 फरवरी को अधिसूचित किया. इसके लिये ईपीएफओ की पेंशन योजना को संशोधित किया गया है.