सेंसेक्स 60 हजार के करीब फिर भी इक्विटी फंड में आया 10 महीने में सबसे कम निवेश, डेट फंड निवेश में आया कई गुना उछाल
Mutual Fund Investment: अगस्त महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 10 महीने में सबसे कम रहा. हालांकि, डेट फंड में निवेश में भारी उछाल आया. कुल मिलाकर अगस्त महीने में 65077 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
Mutual Fund Investors: शेयर बाजार के निवेशकों का मूड हाई है. आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स कारोबार के दौरान 60 हजार के पार पहुंचा, लेकिन 59793 के स्तर पर बंद हुआ. एख तरफ बाजार में तेजी है, दूसरी तरफ इक्विटी म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का भरोसा कमजोर होता दिख रहा है. अगस्त महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में महज 6120 करोड़ रुपए का निवेश आया जो पिछले दस महीने में सबसे कम है.
लगातार 18वें महीने पॉजिटिव इन्फ्लो
हालांकि, इक्विटी म्यूचुअल फंड में सकारात्मक प्रवाह का यह लगातार 18वां महीना था लेकिन पिछले कुछ महीनों में निवेश की गति में गिरावट आई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, अगस्त में इक्विटी फंड में 6120 करोड़, जुलाई में 8898 करोड़ और जून में 18529 करोड़ का निवेश आया था. मई में यह आंकड़ा 15890 करोड़ का रहा था.
अक्टूबर 2021 के बाद सबसे कम निवेश
अगस्त के महीने में अक्टूबर 2021 के बाद से सबसे कम निवेश देखा गया है. अक्टूबर 2021 में 5215 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था. मार्च, 2021 से इक्विटी योजनाओं में शुद्ध निवेश का प्रवाह देखा जा रहा है. इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इस तरह की योजनाओं में लगातार आठ महीनों के लिए निकासी देखने को मिली थी. इस दौरान इन योजनाओं से कुल 46791 करोड़ रुपए निकाले गए थे.
शेयर बाजार में तेजी लेकिन अनिश्चितता का माहौल
बाजार में इस समय अस्थिरता बनी हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि महंगाई रिकॉर्ड स्तर है. इसके कारण दुनियाभर के सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में अग्रेसिव बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके बावजूद महंगाई पर असर संयमित है. हाल ही मे यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. माना जा रहा है कि सितंबर अंत में लगातार तीसरी बार फेडरल रिजर्व भी इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा. सुस्ती के कारण भी शेयर बाजार के निवेशकों में अनिश्चितता है.
डेट फंड निवेश में भारी उछाल
इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बीच डेट फंड के निवेश में भारी उछाल आया है. अगस्त महीने में डेट म्यूचुअल फंड में 49164 करोड़ रुपए का निवेश आया, जो जुलाई में 4930 करोड़ रुपए के निवेश से काफी अधिक है. कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने जुलाई में 23605 करोड़ रुपए की तुलना में अगस्त में 65077 करोड़ रुपए का शुद्ध इन्फ्लो दर्ज किया.