EPS 95: पेंशनर्स की मृत्यु होने पर कैसे मिलेगी पेंशन? पैसा चाहिए तो इन डॉक्युमेंट्स को EPFO में करना होगा सब्मिट
EPS 95: EPFO के कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा दी जाती है, लेकिन अगर किसी पेंशनर्स (Pensioners) की मृत्यु हो जाए तो क्या पेंशन का फायदा नहीं लिया जा सकता है?
EPS 95: भविष्य कर्मचारी निधि संगठन की ओर से प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए पेंशन की भी सुविधा दी जाती है. ये सुविधा होती है कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95). कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (EPS-95) के तहत करीब 75 लाख पेंशनभोगी लाभार्थी हैं. इसके अलावा इसके तहत 6 करोड़ से ज्यादा शेयरहोल्डर्स भी शामिल हैं. इस सुविधा के तहत EPFO के कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा दी जाती है, लेकिन अगर किसी पेंशनर्स (Pensioners) की मृत्यु हो जाए तो क्या पेंशन का फायदा नहीं लिया जा सकता है. नहीं, ऐसा नहीं है. पेंशनर्स के परिवार वाले लाभार्थी की पेंशन (Pension) का फायदा उठा सकते हैं.
परिवार वाले उठा सकते हैं पेंशन का फायदा
बता दें कि अगर किसी पेंशनधारक की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार वाले पेंशन स्कीम (Pension Scheme) का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि इसके लिए पेंशनर्स के परिवारजनों को कुछ डॉक्यूमेंट्स को EPFO के पास सब्मिट करना होगा. डॉक्यूमेंट्स (EPFO Documents) की इस लिस्ट को यहां देख सकते हैं...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
- पेंशनर्स का डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate)
- लाभार्थियों के आधार (Aadhaar) की कॉपी
- लाभार्थियों की बैंक अकाउंट डीटेल्स
- बैंक पासबुक की अटेस्टेड कॉपी और ओरिजिनल कैंसल्ड चेक
- बच्चे होने की स्थिति में एज प्रुफ (Age Proof)
Documents required to avail pension in case of death of EPS 95 pensioner… #EPFO #SocialSecurity #EPS #PF #AmritMahotsav #pension @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @mygovindia @PIB_India @MIB_India @AmritMahotsav pic.twitter.com/3yk22ctvvH
— EPFO (@socialepfo) January 18, 2023
EPS-95 के लिए कौन है एलिजिबल?
अगर आपको इस स्कीम का बेनिफिट लेना है तो आपका ईपीएफओ (EPFO) सब्सक्राइबर होना जरूरी है. किसी भी ईपीएफओ सब्सक्राइबर यानी मेंबर की सैलरी से हर महीने एक तय अमाउंट ईपीएफ खाते में जमा होती है.
ये भी पढ़ें: EPFO का बड़ा अपडेट! करोड़ों पेंशनर्स को मिलने लगी ये खास सुविधाएं, आप भी चेक कर लें डीटेल्स
इसमें से 8.33 प्रतिशत राशि पेंशन मद में चली जाती है. साथ ही ईपीएस 95 पेंशन स्कीम (EPS 95 scheme) के तहत पेंशन पाने के लिए कर्मचारी को कम से कम 10 साल की सेवा पूरी करनी होगी. इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट की उम्र 58 साल है. ईपीएफ मेंबर 50 साल की उम्र से कम दर पर अपना ईपीएस भी निकाल सकता है.
04:38 PM IST