सावधानी हटी तो रोके नहीं रुक पाएगी 'दुर्घटना'! EPFO खाताधारकों के लिए जरूरी खबर
EPFO ने देश के करोड़ों खाताधारकों के लिए एक बहुत जरूरी सूचना जारी की है. EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि Umang App ईपीएफओ का एकमात्र ऑफिशियल मोबाइल ऐप है.
सावधानी हटी तो रोके नहीं रुक पाएगी 'दुर्घटना'! EPFO खाताधारकों के लिए जरूरी खबर
सावधानी हटी तो रोके नहीं रुक पाएगी 'दुर्घटना'! EPFO खाताधारकों के लिए जरूरी खबर
डिजिटल हो रहे देश में फ्रॉड का तरीका भी डिजिटल होता जा रहा है, जिसे आम भाषा में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के नाम से जाना जाता है. साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामले सिर्फ आम जनता के लिए ही नहीं बल्कि सरकारों के लिए भी बड़ी टेंशन बनते जा रहे हैं. केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारें भी साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रही हैं. इसके साथ ही देश के नागरिकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए भी तमाम कोशिशें की जा रही हैं. इसी सिलसिले में EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) ने भी अपने खाताधारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है.
Umang App है ईपीएफओ का एकमात्र ऑफिशियल मोबाइल ऐप
EPFO ने देश के करोड़ों खाताधारकों के लिए एक बहुत जरूरी सूचना जारी की है. EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि Umang App ईपीएफओ का एकमात्र ऑफिशियल मोबाइल ऐप है. अगर आप भी EPFO के खाताधारक हैं और अपने खाते से जुड़ा कोई भी काम करना चाहते हैं या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमेशा उमंग ऐप का ही इस्तेमाल करें. अगर आप EPFO के नाम से चलाई जा रही किसी फर्जी ऐप के जाल में फंस जाएंगे तो आपको कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
आज ही #UMANG ऐप डाउनलोड करें और #EPFO की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाएं।#EPF #ईपीएफ #employees #DigitalIndia pic.twitter.com/o9vqO29RLy
— EPFO (@socialepfo) December 5, 2022
फर्जी ऐप के जाल में फंसकर साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं आप
बताते चलें कि EPFO अकाउंट पर आपकी कई निजी जानकारियां जैसे- नाम, पता, माता-पिता का नाम, पति-पत्नी का नाम, बच्चे का नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर, बैंक की डीलेट्ल आदि मौजूद होती हैं. ऐसे में अगर आप किसी फर्जी ऐप के जाल में फंसकर अपनी ये सभी जानकारी वहां फीड कर देते हैं तो आपके साथ साइबर फ्रॉड का खतरा बढ़ सकता है और देखते ही देखते आपके बैंक खाते में जमा सारे पैसे उड़ाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, आपकी निजी जानकारियों के जरिए आपकी सुरक्षा को लेकर भी जोखिम बढ़ सकता है.
04:50 PM IST