EPF Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सब्सक्राइबर्स अपने खाते में जमा पैसे पर मिलने वाले ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के पूर्व डायरेक्टर मोहनदास पई (Mohandas Pai)  ने ईपीएफ ब्याज दर को लेकर ईपीएफओ से पूछा कि मेरा ब्याज कहां है? इस पर वित्त मंत्रालय ने कहा कि ब्याज सभी ईपीएफ ग्राहकों के खातों में जमा किया जा रहा है. हालांकि, यह ईपीएफओ द्वारा लागू किए जा रहे एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड की वजह से स्टेटमेंट्स में दिखाई नहीं दे रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि सरकार EPF खाताधारकों के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ट्रांसफर करने वाली है. इस बार 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इस साल का ब्याज 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है. 

खाते में कितनी आएगी रकम

किसी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज की कितनी राशि आएगी, ये उसके खाते में जमा रकम पर निर्भर करेगा. जितनी रकम जमा होगी, उस पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज सरकार ट्रांसफर करेगी.

40 साल में सबसे कम ब्याज दर

इससे पहले पीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर 8.5 फीसदी थी. लेकिन इसमें बदलाव करते हुए इसे 8.1 फीसदी कर दिया गया था.

ऐसे पता कर सकते हैं बैलेंस 

मिस्ड कॉल के जरिए- आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.वेबसाइट के जरिए-  ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.