प्राइवेट सेक्‍टर में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को EPFO की तरफ से यूएएन (Universal Account Number- UAN) दिया जाता है. तमाम लोग जो नई नौकरी करने आते हैं, उन्‍हें ईपीएफओ के नियमों और ईपीएफओ से मिलने वाले फायदों की जानकारी नहीं होती, ऐसे में वे नौकरी बदलने के साथ अपना UAN भी बदलवा देते हैं. लेकिन दो यूएएन जेनरेट होने के कारण आपके फंड प्रोसेस में प्रॉब्‍लम आ सकती है. इसलिए पुराने यूएएन को डिएक्टिवेट करके नए में मर्ज करवाना बहुत जरूरी है. अगर आपके भी एक से ज्‍यादा UAN क्रिएट हो गए हैं, तो यहां जानिए डिएक्टिवेट करने का तरीका.

UAN डिएक्टिवेट करने का ऑफलाइन प्रोसेस

पुराने यूएएन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बंद कराया जा सकता है. अगर आप इसे ऑफलाइन डिएक्टिवेट करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस बारे में अपने एम्‍प्‍लॉयर को बताना होगा. इसके अलावा आप EPFO को सीधे भी जानकारी दे सकते हैं. इसके लिए आप uanepf@epfindia.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. ईमेल में अपने सभी UAN और उनसे जुड़ी जानकारियों का जिक्र करें. इसके बाद EPFO आपके दोनों यूएएन नंबर को क्रॉस वैरीफाई करेगा और वेरिफिकेशन के बाद आपके पुराने सभी UAN को ब्‍लॉक कर दिया जाएगा. इसके बाद आप अपने पुराने वाले खाते में जमा राशि को नए वाले खाते में जमा कराने के लि‍ए अप्‍लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्रोसेस भी जानें

  • आप अपने पुराने यूएएन नंबर को ऑनलाइन भी डिएक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको  EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा. 
  • अब अपना मौजूदा यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. इसके बाद One Member – One EPF Account पर क्लिक करें.
  • अब आपको 'Online Services' सेक्‍शन में जाना होगा और यहां  'रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑफ अकाउंट' में जाएं. 
  • यहां अपने पुराने PF खाते के फंड को नए UAN से लिंक PF खाते में ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई करें.
  • अप्‍लाई करने पर EPFO सिस्टम तक जानकारी मिल जाएगी कि कोई एक UAN से अन्य UAN में फंड ट्रांसफर कर रहा है. 
  • इसके बाद EPFO की ओर से आपकी डिटेल्स का वेरिफिकेशन करके मल्‍टीपल यूएएन का पता किया जाता है. 
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद EPFO आपके पुराने सभी UAN डिएक्टिवेट कर देता है और उन यूएएन से जुड़े पीएफ अकाउंट्स को मौजूदा UAN से लिंक कर देता है.
  • इसके बाद पीएफ अकाउंट होल्‍डर को एसएमएस के जरिए सूचना मिलती है और खाताधारक से नए UAN को एक्टिवेट रखने या न रखने के बारे में पूछा जा सकता है.
  • इसके बाद आपके सभी पुराने PF अकाउंट में मौजूद फंड आपके नए यूएएन से जुड़े अकाउंट में आ जाता है.