EPFO Higher Pension: ज्यादा पेंशन पानी है तो आपके पास बचे हैं कुछ आखिरी घंटे, जानें फटाफट अप्लाई करने का तरीका
EPFO Higher Pension Scheme के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 11 जुलाई, 2023 तक के लिए इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ाई थी.
EPFO Higher Pension: इंप्लॉईज़ पेंशन स्कीम (EPS) के तहत EPFO से ज्यादा पेंशन पाने के लिए जो Higher Pension Scheme निकाली गई है, उसके लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 11 जुलाई, 2023 तक के लिए इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ाई थी. पिछली डेडलाइन 26 जून को EPFO ने बताया था कि वो इसके लिए 15 दिनों का और टाइम देते हुए डेडलाइन को खिसका रहा है. EPFO Higher Pension Scheme के लिए तीन बार डेडलाइन खिसकाई जा चुकी है, ऐसे में इस बार कहना मुश्किल है कि डेडलाइन को फिर से आगे बढ़ाया जाएगा. इंप्लॉयर्स के पास उन इंप्लॉईज़ की wage details अपलोड करने का टाइम 30 सितंबर, 2023 तक है जो स्कीम के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
क्या आपको चुनना चाहिए EPS Pension Plan?
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से ये स्कीम काफी अहम है. अगर आप अपने PF और EPS अकाउंट में जो पैसे कटते हैं, उसके साथ ही आप और सेविंग्स कर सकते हैं. इसके तहत आपके लिए रिटायरमेंट फंड तैयार होता रहता है और हायर पेंशन स्कीम की मदद से आपके लिए और बड़ा फंड जुटता है. अगर आपको लगता है कि आपके पास रिटायरमेंट के बाद इनकम का कोई सोर्स नहीं होगा, जैसे कि आपकी कोई पेंशन नहीं होगी, एनुइटी प्लान नहीं है या फिर कोई और इन्वेस्टमेंट प्लान नहीं है तो आप Higher Pension Scheme के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
EPS Higher Pension के लिए कैसे करें अप्लाई? (Steps to apply)
- EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाएं और 'Pension on Higher Salary' ऑप्शन पर क्लिक करें. आप मेंबर ई-सेवा पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर "Pension on a Higher salary" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- यहां सारी डीटेल भरें और फिर फॉर्म सबमिट कराएं. जॉइंट ऑप्शन को वैलिडेट करने के लिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन डालें.
- अपने पास UAN नंबर रखें. अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें. आपके पास आधार-लिंक्ड ऑथराइजेशन पिन आएगा. यहां आपको OTP मिलेगा. वैलिडेशन के लिए ये ओटीपी डालें.
- आईडी कन्फर्म करने के बाद आपको तीसरे लेवल की डीटेल्स भरनी होंगी. यहां आपको पर्सनल और पीएफ से जुड़ी डीटेल्स डालनी होंगी. हो सकता है कि यहां कुछ डीटेल्स पहले से भरी हुई हों. लेकिन ये ध्यान रखें कि हो सकता है कि आपकी पिछली जॉब्स की डीटेल मिसिंग हो सकती हैं, इसे चेक करके जरूर भर लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:16 PM IST