ईपीएफ क्लेम फॉर्म 31 और 19 में क्या है फर्क, यहां जानिए कब किया जाता है किसका इस्तेमाल
ईपीएफ फंड की आंशिक निकासी और पूरे फंड की निकासी के लिए ईपीएफ क्लेम फॉर्म 31 और 19 की जरूरत पड़ती है. लेकिन दोनों फॉर्म का इस्तेमाल अलग-अलग मकसद से किया जाता है.
ईपीएफ क्लेम फॉर्म 31 और 19 में क्या है फर्क, यहां जानिए कब किया जाता है किसका इस्तेमाल
ईपीएफ क्लेम फॉर्म 31 और 19 में क्या है फर्क, यहां जानिए कब किया जाता है किसका इस्तेमाल
अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं और हर महीने आपकी सैलरी में से कुछ हिस्सा ईपीएफ अकाउंट में भी जाता है, तो आपको ईपीएफ की निकासी से जुड़े नियमों को जरूर जानना चाहिए क्योंकि ईपीएफ के जरिए आपके पास अच्छा खासा फंड इकट्ठा हो जाता है. जरूरत पड़ने पर आप इस फंड से थोड़ा पैसा निकाल भी सकते हैं. फंड की आंशिक निकासी और पूरे फंड की निकासी के लिए ईपीएफ क्लेम फॉर्म 31 और 19 की जरूरत पड़ती है. लेकिन दोनों फॉर्म का इस्तेमाल अलग-अलग मकसद से किया जाता है. आइए आपको बताते हैं कब और कहां कौन सा फॉर्म आपके लिए उपयोगी है.
जानें कब पड़ती है फॉर्म 31 और 19 की जरूरत
नौकरी के दौरान पैसों से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए जब आप अपने पीएफ बैलेंस का कुछ हिस्सा या Advance PF निकालते हैं, तब आपको पीएफ निकासी फॉर्म 31 की जरूरत पड़ती है. इसे ईपीएफ क्लेम फॉर्म 31 (EPF Claim Form 31) भी कहा जाता है. जरूरत के हिसाब से निकासी के नियम अलग-अलग होते हैं.
वहीं जब आपको ईपीएफ के पूरे फंड की निकासी करनी होती है तो आप पीएफ निकासी फॉर्म 19 का इस्तेमाल करते हैं. इसे ईपीएफ क्लेम फॉर्म 19 (EPF Claim Form 19) भी कहा जाता है. ईपीएफओ के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति लगातार दो महीने तक बेरोजगार रहने या रिटायरमेंट के बाद अपने ईपीएफ फंड का पूरा पैसा निकाल सकता है.
कब किया जाता है फॉर्म 10D का इस्तेमाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ईपीएफओ के नियम के हिसाब से अगर किसी व्यक्ति ने 10 वर्षों तक लगातार नौकरी करके ईपीएफ पेंशन अकाउंट यानी (EPS) में अपना योगदान किया है, तो वो पेंशन पाने का हकदार हो जाता है और रिटायरमेंट के बाद उसे ये पेंशन दी जाती है. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद पेंशन लाभ लेने के लिए उसे फॉर्म 10D भरना पड़ता है. इसके अलावा किसी अन्य स्थिति में भी अगर व्यक्ति ईपीएफओ से पेंशन पाने का हकदार है तो उसे फॉर्म 10D भरना पड़ेगा.
फॉर्म 10C की जरूरत भी जानें
अगर कर्मचारी की नौकरी की अवधि 10 साल की नहीं है और वो अपने ईपीएफ का फुल एंड फाइनल सेटलमेंट करते समय ईपीएस में जमा पैसे को भी एक साथ निकाल सकता है. ऐसे में उसे फॉर्म 10C को भरना होता है. इसके अलावा इस फॉर्म का इस्तेमाल आप पेंशन स्कीम सर्टिफिकेट लेने के लिए भी कर सकते हैं. इस सर्टिफिकेट के जरिए आप अपने पीएफ बैलेंस को एक कंपनी से दूसरी कंपनी के पास ट्रांसफर करवा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:56 PM IST