इम्पलॉई प्रॉविडेंट फंड (Employee Provident Fund) सैलरीड लोगों के लिए रिटायरमेंट की सिक्योरिटी है. हर महीने की सैलरी से कटने वाला आपका पीएफ का पैसा इम्पलॉईज़ प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (Employee Provident Fund Organization) के पास आपके रिटायरमेंट कॉर्पस की तरह जमा होता रहता है. ईपीएफ अकाउंट में आपके और आपकी कंपनी की ओर से हर महीने कॉन्ट्रिब्यूशन दिया जाता है. अगर आप ऑर्गनाइज सेक्टर में सैलरीड इम्पलॉई हैं तो आपकी सैलरी से भी पैसा कटता होगा और इसका मैसेज आपको फोन पर मिल जाता होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अच्छी बात है कि रिटायरमेंट फंड होने के बावजूद आप जरूरत पड़ने पर कुछ शर्तों के साथ इस अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके ईपीएफ अकाउंट में कितना पैसा है. 

ईपीएफ बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं, हम आपको यहां आसान मेथड बता रहे हैं-

ये भी पढ़ें: EPFO की कई सेवाएं हुई ऑनलाइन, इन तरीकों से घर बैठे पा सकते हैं PF बैलेंस की जानकारी

SMS से कैसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस

अगर आपने अपना UAN, EPFO के साथ रजिस्टर कर रखा है, तो आप SMS से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 773829899 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. आपको मैसेज में अपनी भाषा का कोड भी भेजना होगा. अगर आपको इंग्लिश में मैसेज चाहिए तो आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- 'EPFOHO UAN ENG'. EPFO यह सुविधा इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली.

मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं

अगर आप UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं. हां, इसके लिए यह जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट नंबर, आधार और पैन आपके UAN से लिंक हो. 

ये भी पढ़ें : EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! फ्री में मिलेगा आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस

UMANG ऐप से कैसे करें चेक

UMANG या Unified Mobile APP for New Governance पर भी आपको ईपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा दी जाती है. आप अपने मोबाइल फोन में यह ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. यह ऐप यूजर्स को सरकारी सेवाएं एक ही जगह प्रोवाइड कराता है. आप इस ऐप पर सीधे अपना ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं, साथ ही अपनी क्लेम रिक्वेस्ट को भी ट्रैक कर सकते हैं.  इसके लिए आपको बस एक बार अपने मोबाइल नंबर का वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें