आपके EPF पर मिलने जा रहा है जबरदस्त फायदा, 26 मार्च को आएगी खुशखबरी, EPFO बढ़ाकर देगा ब्याज!
EPFO ने अभी तक पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज नहीं दिया है. अभी भी कुछ दिन हैं, जब ये ब्याज आपके EPF अकाउंट में क्रेडिट होगा. लेकिन, इस बीच एक खुशखबरी आपका इंतजार कर रही है. जल्द ही मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर (EPF Interest rate) तय होनी है.
EPFO ने अभी तक पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज नहीं दिया है. अभी भी कुछ दिन हैं, जब ये ब्याज आपके EPF अकाउंट में क्रेडिट होगा. लेकिन, इस बीच एक खुशखबरी आपका इंतजार कर रही है. जल्द ही मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर (EPF Interest rate) तय होनी है. इसके लिए EPFO का बोर्ड CBT मार्च के आखिरी हफ्ते में मीटिंग करने जा रहा है. पिछले वित्त वर्ष में जो ब्याज दर तय की गई थी वो 40 साल में सबसे कम थी. 8.5% से घटाकर 8.1% की गई थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस साल भी ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. लेकिन, CBT से जुड़े सूत्रों का मानना है कि ब्याज दर घटेगी नहीं बल्कि बढ़ेगी.
EPFO बढ़ा सकता है ब्याज दर
CBT की आगामी बैठक 25 और 26 मार्च को तय की गई है. इस बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरों को तय किया जाना है. हर साल मार्च में बोर्ड मीटिंग के दौरान ब्याज दरों पर फैसला होता है. पिछला साल कमाई के लिहाज से EPFO के लिए काफी अच्छा रहा है. कमाई बढ़ी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आपके पैसे को कई जगह इन्वेस्ट करता है. इस पर उसे रिटर्न मिलता है. इस कमाई के जरिए ही आपको निवेश पर ब्याज मिलता है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि EPFO ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. पूरी उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया जा सकता है. इसके पीछे कई कारण हैं.
कितना बढ़ सकती हैं ब्याज दर?
पहले जान लेते हैं कि EPF पर ब्याज दर कितनी बढ़ सकती है. PF पर ब्याज दरों की समीक्षा के दौरान CBT ये देखता है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसे कितनी कमाई हुई है और कहां से हुई है. ऐसी स्थिति में पीएफ पर ब्याज को घटाया या बढ़ाया जा सकता है. पिछली बार EPFO की कमाई अच्छी रही थी फिर भी ब्याज को घटाकर 8.1% किया गया था. सूत्रों की मानें तो इस बार भी EPFO की कमाई अच्छी रही है. उसे इक्विटी मार्केट से काफी बढ़िया रिटर्न हासिल हुए हैं. इसलिए ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की संभावना है. मतलब कुल ब्याज 8.20% किया जा सकता है. हालांकि, अभी EPFO की कमाई का आंकड़ा आने वाला है. इसके आधार पर ही तय होगा. ये भी मुमकिन है कि EPFO ब्याज दरों को स्थिर रखेगा.
क्यों बढ़ाई जा सकती है ब्याज दर?
EPFO क्यों बढ़ा सकता है ब्याज? ये सवाल उठना लाजमी है. हमारे सूत्र बताते हैं, इसके दो पहलू हैं. पहला इक्विटी और डेट से रिटर्न अच्छा हासिल हुआ है. वहीं, दूसरा अगले साल लोकसभा चुनाव हैं. उससे पहले कई अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसलिए PF पर ब्याज दर घटाने की गुंजाइश काफी कम है. अगर EPFO ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है तो निश्चित तौर पर ये आपके लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है. वहीं, करोड़ों लोगों को अगली होली (2024) तक ब्याज का पैसा मिलने की संभावना रहेगी.
कहां पैसा लगाता है EPFO?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) प्रोविडेंट फंड खातों में जमा होने वाले आपके पैसे को कई जगह निवेश करता है. इस इन्वेस्टमेंट से होने वाली कमाई के एक हिस्से को ब्याज के रूप में आपको दिया जाता है. EPFO कुल डिपॉजिट का 85% हिस्सा डेट ऑप्शंस में निवेश करता है. इनमें गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और बॉन्ड शामिल हैं. इसमें कुल 36,000 करोड़ रुपए का निवेश होता है. बचे हुए 15% हिस्से को ETF (Nifty & Sensex) में लगाया जाता है. डेट और इक्विटी से हुई कमाई के आधार पर PF का ब्याज तय होता है.