EPFO ने करोड़ों खाताधारकों को दी नई सुविधा, अब बिना वर्थ सर्टिफिकेट के करें ये काम
लॉकडाउन में ईपीएफओ (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को नई सुविधा दी है. अब से आपको केवाईसी (KYC) से जुड़े काम करने के लिए वर्थ सर्टिफिकेट की जगह पर आप आधार से भी काम चला सकेंगे.
लॉकडाउन में ईपीएफओ (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को नई सुविधा दी है. अब से आपको केवाईसी (KYC) से जुड़े काम करने के लिए वर्थ सर्टिफिकेट की जगह पर आप आधार से भी काम चला सकेंगे. खास बात यह है कि इसके लिए आपको ईपीएफओ के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है. आप इसे घर बैठे भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
आधार को मानेगा वैलिड
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने (EPFO) ने बताया कि वह अपने खाताधारकों की जन्म तिथि में सुधार के लिए आधार कार्ड को वैध साक्ष्य मानेगा तथा उसे ऑनलाइन स्वीकार करेगा.
श्रम मंत्रालय ने जारी किया बयान
श्रम मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ऑनलाइन सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता बढ़ाने के लिये ईपीएफओ ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत पीएफ सदस्य ईपीएफओ रिकार्ड में अपनी जन्म तिथि आसानी से सुधार सकेंगे. इससे यह यह सुनिश्चित होगा कि यूएएन (UAN) केवाईसी का अनुपालन करती है.
कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
बयान के मुताबिक आधार में लिखी जन्म तिथि को अब सुधार के लिये वैध साक्ष्य मना जाएगा, लेकिन इसमें शर्त है कि दोनों तारीखों में अंतर तीन साल से कम होना चाहिए. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
समय पर हो सकेगा सभी का काम
इससे ईपीएफपीओ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ तत्काल ऑनलाइन जन्म तिथि का सत्यापन कर सकेगा. इसके साथ ही खाताधारकों का काम भी जल्दी हो जाएगा.
आसानी से निकाल सकेंगे पैसा
ईपीएफओ ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से कहा है कि वे ऑनलाइन अनुरोध का तेजी से निपटान करेंगे. इससे कोरोना वायरस महमारी और ‘लॉकडाउन’ के कारण आर्थिक संकट में फंसे भविष्य निधि सदस्यों को अपने खाते से पैसा निकालने को लेकर ऑनलाइन आवेदन में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लॉकडाउन में निकाल सकते हैं पैसा
इससे पहले, ईपीएफओ ने अपने खाताधारकों को अपने अपने वेतन को खाते से निकालने की अनुमति दी थी. कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए खाते से ऑनलाइन आवेदन देकर राशि निकालने की अनुमति दी गयी. इस राशि को लौटाये जाने की जरूरत नहीं है. हालांकि, यह सुविधा उन्हीं खाताधारकों के लिये उपलब्ध है जिनका खाता केवाईसी नियमों का पालन करता है.