ELSS : फंड टैक्स बचत के साथ देता है अच्छे मुनाफे का फायदा
अगर आपने अब तक Tax सेविंग के लिए कोई विकल्प नहीं चुना है तो आपको इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) फंड टैक्स बचत को अपनाना चाहिए. यह Tax बचत के साथ अच्छा मुनाफा भी देता है.
अगर आपने अब तक Tax सेविंग के लिए कोई विकल्प नहीं चुना है तो आपको इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) फंड टैक्स बचत को अपनाना चाहिए. यह Tax बचत के साथ अच्छा मुनाफा भी देता है. ELSS डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है. इस फंड का ज्यादातर हिस्सा इक्विटी में निवेश होता है. और इस पर 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है. Paisabazaar.com के क्लाइंट एडवाइजरी हेड मनीष तनेजा के मुताबिक ELSS स्कीम में तीन साल का लॉक-इन पीरियड होता है. यहां फंड डायवर्सिफाइड होने से जोखिम कम होता है.
AMFI के आंकड़े
ELSS फंड कैटेगरी निवेश में गिरावट आई
जनवरी 2020 तक 931 करोड़ का निवेश हुआ
जनवरी 2019 में निवेश 1,244 करोड़ था
जनवरी 2018 में ELSS में निवेश 1,986 करोड़ था
इक्विटी म्यूचुअल फंड के मुकाबले ELSS का खराब प्रदर्शन
ELSS में निवेश
ELSS में आमतौर पर निवेश 1.5 लाख से ज्यादा
लगभग 15% निवेशक इक्विटी एलोकेशन का हिस्सा मानते हैं
ELSS की पहचान मल्टी एसेट फंड के तौर पर बढ़ी है
निवेशक ELSS को सिर्फ टैक्स सेविंग फंड नहीं समझते
क्या हैं ELSS फंड?
ELSS यानि इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम
डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है ELSS
फंड का ज्यादातर हिस्सा इक्विटी में
80C के तहत मिलती है टैक्स में छूट
स्कीम में तीन साल का लॉक-इन पीरियड
फंड डायवर्सिफाइड होने से जोखिम कम
SIP के जरिए निवेश का भी विकल्प
कैसा रहा रिटर्न?
ELSS का पिछले कुछ साल का प्रदर्शन खराब रहा
ELSS फंड का 95% से 100% निवेश इक्विटी में
ऐसे में स्कीम का रिटर्न भी इक्विटी के समान
पिछले 1 साल में ELSS कैटेगरी ने 2.18% रिटर्न दिया
पिछले 3,5 और 7 साल का रिटर्न 11% से ज्यादा
ELSS पर मिल रहा रिटर्न मल्टी कैप कैटेगरी के समान
नया टैक्स सिस्टम और ELSS
ELSS में निवेश पर 80C के तहत
नए टैक्स सिस्टम में कोई टैक्स बेनेफिट नहीं
नई टैक्स व्यवस्था से रुचि कम हो सकता है?
सिर्फ टैक्स सेविंग नहीं
ELSS सिर्फ टैक्स बचत का विकल्प नहीं
ELSS आपको दे सकता है अच्छा रिटर्न भी
बना सकते हैं डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
ज्यादातर ELSS स्कीम मल्टी कैप ऑरिएंटेड
पोर्टफोलियो में ELSS फंड को दे सकते हैं जगह
लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए बेहतर होते हैं फंड
मौजूदा निवेशक क्या करें?
ELSS में निवेश लंबी रेस का साथी
टैक्स बेनेफिट एक वित्त वर्ष तक सीमित
ELSS फंड को शॉर्ट टर्म के लिए न लें
मौजूदा निवेश लंबी अवधि के लक्ष्य के लिए
SIP या एकमुश्त निवेश?
ELSS में निवेश SIP के जरिए बेहतर
टैक्स सेविंग के लिए एकमुश्त निवेश सही रणनीति नहीं
सिस्टेमैटिक निवेश से रुपी कॉस्ट ऐवरेजिंग का फायदा
SIP से निवेश में अनुशासन लाने में मदद
पोर्टफोलियो में कितने ELSS फंड रखें?
निवेश के लिए इक्विटी पोर्टफोलियो करना है तैयार
ऐसे में पोर्टफोलियो में 3 से 4 फंड रखने चाहिए
डायवर्सिफिकेशन का जरूर रखें ध्यान
आप अगर सिर्फ टैक्स बचत के लिए कर रहे हैं निवेश
ऐसे में पोर्टफोलियो में रख सकते हैं 1 या 2 फंड
लॉक-इन पीरियड के बाद बाहर निकलें?
ELSS फंड का लॉक-इन पूरा होने के बाद निकासी
लॉक-इन पर पैसे निकाल देना एक अच्छी रणनीति नहीं
निवेशक को अगर पैसों की सख्त जरूरत तो ही निकासी सही
ELSS फंड दे सकते हैं काफी अच्छा रिटर्न
ऐसे में लंबी अवधि के लिए इनमें निवेश हो सकता है फायदेमंद
ELSS के फायदे
निवेशकों के पास निवेश के लिए कई कंपनियों के विकल्प
घर बैठे एजेंट की मदद से कर सकते हैं निवेश
अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं
1.5 लाख की अधिकतम टैक्स छूट ली जा सकती है
मैच्योरिटी के बाद भी अपनी इच्छा से बने रहे सकते हैं निवेशक