कैसे पूरा होगा विदेश में पढ़ाई सपना? इस तरह करेंगे प्लानिंग तो Education Loan का होगा नो टेंशन
Education Loan Tips: अगर अपने बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए विदेश भेजने का सपना है, तो आपको एजुकेशन लोन लेने के पहले इन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
Education Loan Tips: विदेश जाकर पढ़ाई करने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सिर्फ साल 2022 में ही लगभग 7.5 लाख बच्चे विदेश पढ़ाई करने के लिए गए हैं. जिसमें कनाडा,US,UK पढ़ाई के लिए टॉप डेस्टिनेशन में शामिल हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अगर आप भी अपने बच्चे को बाहर पढ़ाई के लिए भेजना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कैसे प्लानिंग करनी चाहिए. एजुकेशन लोन (Education Loan) कैसे ले सकते हैं, कैसे आप अपने लिए सही एजुकेशन लोन का चुनाव कर सकते हैं? ये कुछ सवाल हैं जिसका जवाब आज हम समझने कि कोशिश करेंगे. अगर आपको भी अपने बच्चे को बाहर भेजना है, तो आपको कैसे निवेश की तैयारी करनी चाहिए इसका जवाब देंगे लोनटैप के सीईओ सत्यम कुमार और हम फौजी इनिशिएटिव के सीईओ संजीव गोविला.
विदेश में पढ़ाई का खर्च
कनाडा में पढ़ाई का खर्च सालाना ₹20 लाख तक
US,UK में कोर्स की पढ़ाई का खर्च ₹30-₹40 लाख सालाना
ऑस्ट्रेलिया में लगभग ₹11-₹25 लाख सालाना खर्च
एजुकेशन लोन
एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि
पिछले 10 सालों में ये आंकड़ा 215% बढ़ा
2012-2022 तक 4.61 लाख छात्रों ने एजुकेशन लोन लिया
एजुकेशन लोन में क्या कवर?
- स्कूल,कॉलेज और हॉस्टल की फीस
- लाइब्रेरी और लेबोरेट्री की फीस
- किताबें, लैपटॉप, इक्विपमेंट का खर्च
- विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च
- स्टडी टूर, प्रोजेक्ट वर्क, थीसिस का खर्च
कैसे मिलेगा एजुकेशन लोन ?
- लोन लेने के लिए को-एप्लीकेंट होना ज़रूरी
- माता-पिता,भाई-बहन,पति-पत्नी हो सकते हैं को-एप्लीकेंट
- प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई के लिए लोन आसानी से मिलता है
- बैंक की ब्याज दरें देखें, प्रोसेसिंग फीस की जानकारी लें
- शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए एजुकेशन लोन नहीं मिलता है
एजुकेशन लोन और ब्याज
बैंक ब्याज
SBI 8.55% से
एक्सिस बैंक 13.70-15.20%
PNB 8.55% से
BOB 9.15% से
एजुकेशन लोन स्कीम
SBI Global Ed-Vantage Scheme
Baroda Scholar Scheme
PNB Udaan Scheme
Canara Bank-IBA Model Loan
बच्चों की पढ़ाई की प्लानिंग - कैसे निवेश करें?
बच्चा छोटा तभी से उच्च शिक्षा की प्लानिंग करें
बच्चे की पढ़ाई को एक SIP से जोड़ें
फिक्स्ड इनकम स्कीम जैसे SSY,PPF भी आ सकते हैं काम
विदेश में पढ़ाई के लिए पैसे की प्लानिंग के टिप्स
- विदेश के खर्चों का बजट बनाएं
- मेडिकल इंश्योरेंस जरूर खरीदें
- स्टूडेट ट्रैवल पास का इस्तेमाल करें
- कैश की बजाए कार्ड से खरीदारी करें
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड बिल समय पर भरें
- प्री-पेड फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल करें
एजुकेशन लोन पर टैक्स का फायदा
80E के तहत टैक्स बेनेफिट
लोन रीपेमेंट पर टैक्स छूट का फायदा 8 साल तक
कई सालों का ब्याज 1 साल में भरा तो उसी साल टैक्स छूट
एजुकेशन लोन स्पेशल न- ब्याज और प्रोसेसिंग फीस
एजुकेशन लोन पर ब्याज दर 8.3% से 15% के बीच
लड़कियों के लिए लोन पर ब्याज में अतिरिक्त छूट
कुछ बैंक समय पर लोन चुकाने पर देते हैं अतिरिक्त छूट
एजुकेशन लोन लेने के स्मार्ट टिप्स
- पढ़ाई पर कुल खर्च का आंकलन करें
- एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया को समझें
- सारे दस्तावेज तैयार रखें
- लोन में क्या-क्या कवर जानकारी रखें
- लोन लेने से पहले तुलना जरूर करें
- बैंक और यूनिवर्सिटी के टाई-अप का पता करें
- लोन के री-पेमेंट की स्ट्रैटेजी बनाएं
- दरों में बढ़ोतरी का बोझ कम करने के लिए अतिरिक्त रकम रखें
- पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम नौकरी करें
विदेश में पढ़ाई का निवेश - 10 साल का लक्ष्य
Axis Midcap Fund
SBI Midcap Fund
PGIM Flexicap Fund
विदेश में पढ़ाई का निवेश - 7-10 साल का लक्ष्य
SBI Large & Midcap Fund
Mirae Asset Emer. Bluechip Fund
Kotak Equity Opp. Fund
विदेश में पढ़ाई का निवेश - 5-7 साल का लक्ष्य
Parag Parikh Flexicap Fund
ICICI Bluechip Fund
HDFC Index S&P BSE Sensex Fund
विदेश में पढ़ाई का निवेश - 3-5 साल का लक्ष्य
Edelweiss BAF
ICICI BAF
Kotak Equity Savings Fund
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें