EDUCATION LOAN : बैंक पूरा करेगा आपका विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना, जानिए कैसे ले सकते हैं एजुकेशन लोन
बढ़ती महंगाई ने एजुकेशन के खर्चे को भी बढ़ा दिया है, कई लोग भविष्य में विदेश जाकर उच्च शिक्षा के सपने देखते हैं. ऐसे में बैंक आप को इसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है. जानिए कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं.
सभी माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उच्च शिक्षा के सपने देखते हैं. बेहतर पढ़ाई के लिए विदेश जाने का भी सोचते हैं. लेकिन इस खर्चे को उठा पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. लेकिन आप स्कॉलरशिप के साथ ही एजुकेशन लोन का फायदा भी उठा सकते हैं. जिसमें आपको आर्थिक रूप से सहायता मिलती है. किसी भी तरह के फाइनेंशियल परेशानी होने पर आप इसकी सहायता से आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.
क्या है एजुकेशन लोन
पढ़ाई और उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट के लिए लेने जाने वाले लोन को स्टूडेंट लोन या फिर एजुकेशन लोन कहते हैं. इसकी मदद से पढ़ाई के समय किसी भी तरह कि आर्थिक परेशानी में आपको बैंक सहायता करते हैं. ये लोन आप किसी बैंक या फिर निजी संस्थान से ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
4 तरह के होते हैं ये लोन
एजुकेशन लोन आमतौर पर चार तरह के होते हैं.
1. करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan)- अगर कोई स्टूडेंट किसी सरकारी स्कूल या कॉलेज से पढ़ाई कर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस लोन का फायदा उठाया जा सकता है.
2. प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan)- अगर आप ग्रेजुएट हो चुके हैं, और अब इसके आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं. तो इसके लिए आप प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन ले सकते हैं.
3. पेरेंट्स लोन (Parents Loan)- जब माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं तो इसे पेरेंट्स लोन कहा जाता है.
4. अंडर ग्रेजुएट लोन (Undergraduate Loan)- अगर आप स्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, और अब आगे की पढ़ाई विदेश में पूरी करना चाहते हैं. इसके लिए आप आर्थिक मदद पाने के लिए बैंक से अंडरग्रेजुएट लोन ले सकते हैं.
ऐसे लें student loan
1. सबसे पहले बैंक या संस्थान का चयन करें.
2. इसके बाद लोन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हासिल करना चाहिए.
3. अलग-अलग बैंकों द्वारा दिए जा रहे इंटरेस्ट रेट के बारे में पता करें.
4. बैंक द्वार बताए गए सभी नियमों को ध्यान से सुनें.
5. जब आपको लगे कि आप के सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं तभी आप लोन की प्रोसेस आगे बढ़ाएं.
इन जरूरी दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
एजुकेशन लोन के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट रखना बेहद जरूरी है जैसे कि, एज प्रूफ, मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, आप जिस कोर्स के लिए लोन लेना चाहते हैं उसकी डिटेल्स. इसके साथ ही गार्जियन और छात्र के पैन कार्ड, आधार कार्ड और पेरेंट्स का इनकम प्रूफ जैसे दस्तावेज आपको लेकर जाना चाहिए.
Education Loan के फायदे
छात्रों को पढ़ाई के लिए दिए जाने वाले इस लोन का इंटरेस्ट रेट काफी कम होता है . साथ ही समय पर किश्त भर देने से आपका CIBIL स्कोर भी बेहतर होता है. कम ब्याज पर मिलने वाले इस लोन की मदद से आप अपना पढ़ाई का सपना साकार कर सकते हैं.