क्या आपकी कंपनी हर महीने PF का पैसा जमा करती है, जानें इस तरह
ईपीएफ एक तरह का निवेश हैं जो किसी सरकारी या गैर सरकारी कपंनी में कार्यरत कर्मचारी के लिए होता है, जो उसके भविष्य में सहायक होता है.
जब भी आप किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत रजिस्टर्ड है तो आपके वेतन का 12 फीसदी और कंपनी की तरफ से उतनी ही राशि ईपीएफओ में जमा करनी होती है. इसके लिए कंपनी आपके वेतन से हर महीने भविष्य निधि यानी पीएफ की राशि कटती है. कंपनी की यह जिम्मेदारी है कि वह आपके पीएफ का पैसा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जमा करवाए.
लेकिन कई बार ऐसा देखने में आया है कि कुछ कंपनियां इस राशि को कर्मचारी के वेतन से काट तो लेती हैं, लेकिन ईपीएफओ में जमा नहीं करवाती हैं.
ईपीएफ एक तरह का निवेश हैं जो किसी सरकारी या गैर सरकारी कपंनी में कार्यरत कर्मचारी के लिए होता है, जो उसके भविष्य में सहायक होता है. नियमानुसार, वह कंपनी या संस्था, जिसके पास 20 या इससे अधिक कर्मचारी हैं, उसका ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.
मिस्ड कॉल से हासिल करें जानकारी
कर्मचारी अपने पीएफ खाते में जानकारी कैसे हासिल करें, इसके लिए ईपीएफओ ने कई सेवाएं शुरू की हैं. आप अपने पीएफ खाते की जानकारी फोन से भी हासिल कर सकते हैं. और इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन ही हो. किसी सामान्य फीचर फोन से भी आप अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक नंबर पर सिर्फ मिस्ड कॉल करनी होगी. और वह नंबर है 011-229-01-406. लेकिन याद रखें कि आप जिस फोन नंबर से कॉल कर रहे हैं, वह ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इस सुविधा के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) ईपीएफ पोर्टल में एक्टिव होना चाहिए. एसएमएस से भी यह जानकारी हासिल की जा सकती है.
SMS से भी हासिल कर सकते हैं जानकारी
एसएमएस सर्विस के लिए यूएएन पोर्टल में एक्टिव सदस्य अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर 'EPFOHO UAN ' लिखकर भेजना होगा. खास बात ये हैं कि ये सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है.
10 भाषाओं में मिलती है जानकारी
अगर आप यह दर्ज 10 भाषाओं में से किसी एक भाषा में अपनी जनाकारी हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए एसएमएस में उस भाषा के पहले तीन अक्षर भी टाइप करने होंगे. जैसे आप पंजाबी में अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से टाइप करें “EPFOHO UAN PUN” और भेज दें 7738299899 पर. कुछ ही समय में आपकों पंजाबी भाषा में आपके पीएफ खाते के बारे में पूरी जानकारी आपके फोन नंबर पर मिल जाएगी.
मिस्ड कॉल और एसएमएस के अलावा पीएफ खाताधारकर उमंग (UMANG) ऐप के जरिए भी अपने खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. फोन करने पर आपको आपके पीएफ की किश्त, पीएफ खाते का बैलेंस और केवाईसी की भी जनकारी मिलेगी.
UAN एक्टिव करवाएं
आप अपना यूएनएन नंबर ईपीएफओ की बेवसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाकर एक्टिव करवा सकते हैं. इस लिंक पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि किस तरह से आप अपने यूएएन को एक्टिव कर सकते हैं.
इसके अलावा ऑनलाइन जाकर भी आप अपने पीएफ खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर विजिट किया जा सकता है.
आप इनमें से किसी भी साधन का इस्तेमाल करके अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकते है और जानकारी के बाद आपको पता चलता है कि आपकी कंनपी या संस्था आपके वेतन से तो पीएफ की राशि काट रही है, लेकिन उसे ईपीएफओ में जमा नहीं कराया जा रहा है तो इसके लिए आप ईपीएफओ में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.