PF चेक करने के लिए UAN मिलेगा चुटकियों में, EPFO ने की इस सेवा की शुरुआत
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EFPO) ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब Universal Account Number (UAN) जनरेट करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पेश की.
कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन UAN जनरेट कर सकेंगे. (Dna)
कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन UAN जनरेट कर सकेंगे. (Dna)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EFPO) ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब Universal Account Number (UAN) जनरेट करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पेश की. इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन UAN जनरेट कर सकेंगे.
Digilocker की सुविधा दी
अभी कर्मचारियों को UAN के लिए इम्प्लॉयर के जरिये आवेदन करना होता है. अब EPFO की वेबसाइट से इसे खुद ही जनरेट किया जा सकता है. इसके अलावा EPFO ने 65 लाख पेंशनभोगियों के लिये पेंशन भुगतान आदेश जैसे पेंशन संबंधित अन्य दस्तावेज Digilocker में डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू की है.
क्या है UAN
Universal Account Number (UAN) के बिना आप EPF अपना अकाउंट एक्टिव नहीं रख सकते. EPFO की सभी सुविधाएं UAN से जुड़ चुकी हैं. EPF पासबुक, PF बैलेंस, EPF ट्रांसफर, EPF अपडेट, UAN कार्ड जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं आपको यूएन से ही मिलेगी.
TRENDING NOW
लेबर मिनीस्टर ने की शुरुआत
लेबर मिनीस्टर संतोष गंगवार ने EPFO के 67वें स्थापना दिवस पर यहां इन दोनों सुविधाओं की शुरुआत की. उन्होंने ई-निरीक्षण की भी शुरुआत की.
बिना UAN ऐसे निकलेगा पैसा
अगर आपके पास UAN नहीं है तो भी EPF खाते से पैसे निकाल सकत हैं. इसके लिए आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आप https://www.epfindia.gov.in/site_en/WhichClaimForm.php#Q3 लिंक पर जा सकते हैं. नया कंपोजिट क्लेम फॉर्म (Aadhaar) आप संबंधित EPFO ऑफिस को बिना एंप्लॉयर से चेक कराए ही जमा करवा सकते हैं.
08:58 PM IST