Diwali Gift 2023: दिवाली पर दें ऐसा गिफ्ट कि सब बोलें- "भई वाह! सबसे अलग है", ये हैं 7 बढ़िया विकल्प
ऐसे कई फाइनेंशियल गिफ्ट्स मौजूद हैं, जो आप तुरंत के तुंरत प्लान कर सकते हैं. साथ ही सामने वाले को लॉन्ग टर्म के लिए एक फाइनेंशियल प्रोटेक्शन भी दे सकते हैं.
दिवाली पर आप भी अपने अपनों के लिए तोहफे खरीद रहे होंगे. कुछ लोगों ने खरीद ली होगी और कुछ अभी भी यही सोच रहे होंगे कि क्या गिफ्ट करें. अगर आप भी लास्ट मिनट शॉपिंग वाली सिचुएशन में फंसे हुए हैं, तो आप कुछ ऐसे गिफ्ट चुन सकते हैं, जो दूसरों से अलग हों, जो हर बार से अलग हों. इसके लिए ऐसे फाइनेंशियल गिफ्ट्स मौजूद हैं, जो आप तुरंत के तुंरत प्लान कर सकते हैं. साथ ही सामने वाले को लॉन्ग टर्म के लिए एक फाइनेंशियल प्रोटेक्शन भी दे सकते हैं. आप अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य का गिफ्ट तैयार कर सकते हैं. आपके पास ऐसे कई ऑप्शन हैं, जहां पैसे लगाकर आप इस बार कुछ अलग कर सकते हैं.
आइए जानते हैं ऐसे ही ऑप्शन और उनका क्या फायदा होगा-
1. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)
अपने बच्चे के नाम पर म्यूचुअल फंड में गार्जियन 50 हजार तक का निवेश अपने अकाउंट से कर सकते हैं. नाबालिग बच्चे पेरेंट्स/गार्जियन की मदद से निवेश कर सकते हैं. निवेश बच्चे के नाम पर, ट्रांजैक्शन पर हस्ताक्षर अभिभावक के होंगे. 18 साल का होने के बाद खाते का स्टेटस बदलना पड़ेगा. फंड से होने वाले किसी भी लाभ पर टैक्स पेरेंट्स देंगे. नाबालिग बच्चा फंड का मालिक, कानूनी अधिकार अभिभावक का होगा.
2. ईटीएफ (ETF- Exchange Traded Fund)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड गिफ्ट करना अच्छा विकल्प है. ETF को अपने ब्रोकरेज से दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ETF ट्रांसफर की सुविधा देते हैं.
3. इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan)
अपनों की सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार इंश्योरेंस प्लान है, जिसे आप इस दिवाली गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए टर्म प्लान खरीद सकते हैं. टर्म प्लान आय का कम से कम 20 गुना रखें. LIC सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान गिफ्ट कर सकते हैं. सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में शुरुआत में ही एकमु्श्त भुगतान कर दीजिए. हेल्थ इंश्योरेंस में टॉप-अप करवा सकते हैं और समय और जरूरत के हिसाब से सम इंश्योर्ड बढ़वा सकते हैं.
4. पेंशन प्लान (Pension Plan)
कम जोखिम और रेगुलर आय का अच्छा विकल्प है पेंशन प्लान. उम्रभर तय दर पर पेंशन मिलती रहेगी. जल्दी शुरूआत करने पर कम प्रीमियम भी देना होगा. किसी भी उम्र से शुरूआत कर सकते हैं. मृत्यु पर नॉमिनी को निवेश की पूरी रकम मिलती है. आप ऑनलाइन भी पेंशन प्लान खरीद सकते हैं.
5. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
आप अपनी बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना का उपहार दे सकते हैं. बेटी के जन्म के बाद, 10 की उम्र से पहले तक लें. सुकन्या खाता बेटी के 21 साल का होने तक एक्टिव रहेगा. एक परिवार दो सुकन्या समृद्धि खाते खोल सकता है. साल में न्यूनतम 250 रुपये, अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. सालाना आपको इसपर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी मिलता है.
6. ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड (Add-on Credit Card)
आप एक अकाउंट पर एक से अधिक कार्ड जारी कर सकते हैं. ऐड ऑन कार्ड को परिवार के सदस्यों के लिए ले सकते हैं. 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे को कार्ड में शामिल कर सकते हैं. ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड का भुगतान एक ही खाते से होता है. एक खाते पर अधिकतम 5 ऐड ऑन कार्ड ले सकते हैं.
7. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond)
आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड गिफ्ट कर सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड को ट्रांसफर करना आसान भी है. वैसे आप भारतीय नागरिक को ही बॉन्ड गिफ्ट कर सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड RBI के BLA ( बॉन्ड लेजर अकाउंट) या RDG में रख सकते हैं. NSDL,CDSL के साथ डीमैट अकाउंट में भी रख सकते हैं. SBG BLA से ट्रांसफर करने के लिए ट्रांसफर फॉर्म F भरें. ट्रांसफर फॉर्म पर हस्ताक्षर करके रिसीविंग ऑफिसर को दें. डीमैट अकाउंट है तो बॉन्ड को एक्सचेंज पर ट्रेड कर सकते हैं.
10:36 AM IST