Diwali Financial Gifts: रोशनी का पांच दिनों का त्‍योहार दिवाली 10 नवंबर को धनतेरस (Dhanteras) के साथ शुरू हो रहा है और ये 15 नवंबर को भाईदूज (Bhai dooj) के साथ खत्‍म होगा. दीपावली और लक्ष्‍मी-गणेश पूजन 12 नवंबर को किया जाएगा. दिवाली को काफी बड़ा त्‍योहार माना जाता है. दीपावली (Deepavali) के दिन ही माता लक्ष्‍मी का विशेष पूजन किया जाता है. मान्‍यता है कि इस दिन मां लक्ष्‍मी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहा जाता है कि अगर इस दिन माता लक्ष्‍मी का विधि-विधान से पूजन किया जाए तो लक्ष्‍मी मां की कृपा परिवार पर बनी रहती है. दीपावली के त्‍योहार पर गिफ्ट देने का भी चलन है. आमतौर पर लोग दिवाली पर रिश्‍तेदारों, परिचितों और दोस्‍तों को गिफ्ट्स देते हैं. लेकिन आप इस बार अपने 'घर की लक्ष्‍मी' यानी बेटी को फाइनेंंशियल गिफ्ट (Financial Gifts on Diwali) दें. इससे उसका भविष्‍य भी सुरक्षित होगा और दीपावली का ये त्‍योहार हमेशा के लिए यादगार हो जाएगा.

Fixed Deposit

दिवाली के मौके पर आपको बोनस का पैसा मिलता है जिसे आप इधर-उधर खर्च कर देते हैं. लेकिन आप चाहें तो इस पैसे का सही इस्‍तेमाल करते हुए इसे बेटी के नाम से फिक्‍स करवा सकते हैं. अगर ये पैसा आपको कम लग रहा है तो आप इसमें कुछ पैसे मिलाकर बेटी के नाम से एफडी करवा सकते हैं. ये पैसा बेटी के काम भी आएगा और उसे ये गिफ्ट बहुत पसंद आएगा.

Jewellery

धनतेरस के मौके पर लोग अक्‍सर खरीददारी करते हैं. सोना-चांदी के आभूषण खरीदे जाते हैं. आप इस मौके पर अपनी बेटी या पत्‍नी के लिए सोने की रिंग, चेन या कोई अन्‍य आभूषण खरीद सकते हैं और ये दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चांदी की पायल वगैरह खरीदकर भी दे सकते हैं. ये ऐसी चीजें हैं जो उनके काफी काम आएंगी और समय के साथ इनकी कीमत भी बढ़ेगी.

 

Digital Gold

अगर आप फिजिकल गोल्‍ड नहीं खरीदना चाहते हैं तो डिजिटल गोल्‍ड खरीद सकते हैं. कई मोबाइल ई-वॉलेट्स, ब्रोकरेज कंपनी और वित्तीय संस्थानों के साथ बड़ी ज्वैलर्स कंपनियां भी डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑप्शन देती हैं. डिजिटल गोल्ड की कीमत भी फिजिकल गोल्ड के बाजार भाव के आधार पर तय होती है. आप इसमें प्योर 24 कैरेट सोने में भी निवेश कर सकते हैं. आपको इसपर न मेकिंग चार्ज देना है, न ही किसी तरह की स्टोरेज फीस देनी होती है. बेटी के भविष्‍य को सु‍रक्षित करने के लिहाज से ये भी अच्‍छा गिफ्ट है.

SIP

आजकल SIP का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसमें काफी अच्‍छा रिटर्न मिल जाता है. आप धनतेरस पर निवेश के नाम पर घर की धन लक्ष्‍मी के लिए SIP शुरू कराएं. इसे लंबे समय तक जारी रखें. एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि लंबे समय की SIP में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. ऐसे में आप इसके जरिए अपनी बेटी के लिए अच्‍छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं और उसके भविष्‍य को सुरक्षित बना सकते हैं.