देश में बड़ी संख्या में लोग सोने (Gold) में निवेश करना पसंद करते हैं. त्योहार हो या शादी का सीज़न भारत में भारी संख्या में लोग सोना खरीदते हैं. लेकिन धीरे-धीरे निवेश का तरीका बदलता जा रहा है. मौजूदा वक्त में डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में निवेश करने का चलन लोगों को में देखा गया है. डिजिटल लोन न केवल सुरक्षित है बल्कि फिजीकल लोन की तुलना में इसे खरीदना और बेचना भी आसान प्रोसेस है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है डिजिटल गोल्ड?

डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने का तरीका है. आप गोल्‍ड ETFs, गोल्‍ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में खरीदारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड में मिनिमम 1 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. मार्केट में भाव को देखते हुए आप जब खरीद-बिक्री कर सकते हैं. भारत में खासतौर से 3 कंपनियां MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd अपने सेफगोल्‍ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्‍ड ऑफर करती हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी सेफगोल्‍ड के साथ भागीदारी में डिजिगोल्‍ड (DigiGold) ऑफर करता है. 

कौन खरीद सकता है डिजिटल सोना

भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति डिजिटल सोना खरीद सकता है. एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, डिजिटल सोना खरीदने के लिए व्यक्ति के पास बचत खाता या चालू खाता होना चाहिए. 

भारत में डिजिटल सोना कौन नहीं खरीद सकता? 

भारत में डिजिटल सोना एक नाबालिग अकाउंट होल्डर और बिना NRO खाते वाला NRI ग्राहक. 

डिजिटल गोल्‍ड में निवेश क्यों करें?

1. इसमें आप छोटी से छोटी रकम महज 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड को कस्‍टमर जब भी जरूरत हो बेच सकता है.

2. डिजिटल गोल्‍ड को फिजिकल गोल्‍ड में कन्‍वर्ट करने का भी ऑप्‍शन होता है. इसे सोने के सिक्कों, बारों या अपनी पसंद के किसी भी रूप में बदला जा सकता है. 

3. डिजिटल गोल्‍ड इंश्‍योर्ड और सेक्‍योर्ड वॉल्‍ट्स में सेलर की ओर से स्‍टोर किया जाता है. इसके लिए कस्‍टमर को कोई चार्ज नहीं देना होता है. 

4. अगर आपके पास डिजिटल गोल्‍ड है, तो आप ऑनलाइन लोन के लिए इसे कोलेटरल के तौर पर बतौर एसेट इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

5. डिजिटल गोल्‍ड में निवेश का फायदा यह भी है कि आपको गोल्‍ड की कीमतों पर तुरंत अपडेट मिलता है. कस्‍टमर रीयल-टाइम मार्केट अपडेट के आधार पर गोल्‍ड खरीद या बेच सकता है.