Debt Trap: जरा बचके रे... कर्ज के जाल में फंसने से खुद को बचाएं, ये खास फॉर्मूले आएंगे आपके काम
सही तरीके से लोन न मैनेज न कर पाने के कारण लोग कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. जो उनकी फाइनेंशियल और पर्सनल लाइफ पर भी असर डालती हैं. यहां हम कुछ ऐसे टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप फाइनेंशियल क्राइसिस से बचा जा सकता है.
Debt Trap: कर्ज किसी को भी मुश्किल में डाल सकता है. बकाया, ब्याज में संशोधन और ऑन टाइम पेमेंट नहीं होने पर कर्ज बढ़ता जाता है. इसकी शुरुआत बड़े लोन के साथ होती है. फिर बढ़ता ब्याज और ऑन टाइम पेमेंट न होने की वजह से ये बोझ और बढ़ता है. इस वजह से न सिर्फ फाइनेंशियल हिस्ट्री खराब होती है. बल्कि पर्सनल लाइफ भी इम्पैक्ट होती है. वहीं, फाइनेंशियल कमिटमेंट पूरा नहीं होने पर कर्ज का जाल बुनता जाता है और आप इससे बाहर नहीं निकल सकते. हालांकि, कर्ज यानि डेट को कम करने के लिए कुछ खास फॉर्मूले याद रखने होते हैं. खर्चों को घटाने की जरूरत पड़ती है. हालांकि, कई बार कितनी भी फाइनेंशियल प्लानिंग के बावजूद कोई भी कर्ज के जाल (Debt Trap) में फंस सकता है. यह काफी चैलेंजिंग समय होता है. आइए जानते हैं कि आप कर्ज के जाल से कैसे बाहर निकल सकते हैंः
1. डेट रीपेमेंट प्लान
सबसे पहले सभी तरह के डेट की एक लिस्ट तैयार करें. इसमें कर्ज, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बाकी खर्चों के साथ आपकी सभी देनदारियों को नोट करें. उसकी ईएमआई (EMI), ब्याज और लौटाने की अवधि को दूसरी तरफ लिखें. अब इसमें से अर्जेंट और सबसे महंगे लोन की पहचान करें.
2. कम ब्याज दर पर नेगोशिएट करें
अपने कर्ज के बोझ को कम रखने के लिए लैंडर या बैंक से बात करने की कोशिश करें. अगर आपकी डेट रीपेमेंट हिस्ट्री अच्छी रही है या आप चैलेंजिंग फाइनेंशियल स्टेज से गुजर रहे हैं तो बैंक से कम ब्याज को लेकर नेगोशिएट कर सकते हैं. साथ ही लोन को लंबी अवधि तक चलाने पर भी बातचीत कर सकते हैं. इससे आपको महंगे लोन को पहले चुकाने में आसानी होगी. ज्यादा ब्याज से आपके फाइनेंस पर असर पड़ता है.
3. प्रोफेशनल एडवाइस लें
अगर आपका लोन आपकी लाइफ पर असर डाल रहा है तो किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें. उनकी सलाह आपको अपने बजट को मैनेज करने में मदद कर सकती है, जो आपके कर्ज के बोझ करने के लिए सही हो. एक्सपर्ट की सलाह आपको कर्जदाताओं के साथ इनफॉर्मड तरीके से बातचीत करने में भी मदद कर सकती है.
4. ऑटोमेटिक पेमेंट
लोन भुगतान से चुकाने का एक तरीका ये है कि आप अपने बैंक खाते में ऑटोमेटिक पेमेंट मोड ऑन कर सकते है. इससे आपको लेट फीस से बचने और अपनी देनदारियों को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद मिलेगी.
5. इनकम बढ़ाने पर जोर दें
अगर आपका एम्प्लॉयर आपको फ्रीलांस या पार्ट टाइम जॉब करने की छूट दे तो ऐसे मौके जरूर तलाशें. इससे आपके पास कर्ज चुकाने के लिए एक्स्ट्रा इनकम होगी.
6. क्रेडिट कार्ड से भुगतान कम करें
अगर आप कर्ज के जाल में फंस गए हैं तो क्रेडिट कार्ड से भुगतान कम करना जरूरी है. इससे कर्ज को और बढ़ने से रोका जा सकता है