Debt Trap Tips: कई लोन एक साथ लेकर फंस गए हैं कर्ज के जंजाल में? ये 5 टिप्स बन सकती हैं संकटमोचक
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Apr 18, 2024 09:54 AM IST
बैंक से लोन की सुविधा लोगों की मदद के लिए दी जाती है, ताकि पैसों के कारण कोई काम भी न रुके और बाद में वो आसानी से किस्तों के जरिए कर्ज के रूप में ली हुई रकम को लौटा सकें. लेकिन कई बार लोग लोन की इस सुविधा का जरूरत से ज्यादा फायदा उठाते हैं और एक साथ कई लोन ले लेते हैं. बाद में उन्हें इसकी EMI देने में दिक्कत होती है, तब परेशान होते हैं और कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं. अगर आप भी एक साथ कई लोन लेने के चक्कर में कर्ज के जंजाल में फंस गए हैं, तो ये टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं.
1/6
सबसे महंगे लोन को पहले चुकाएं
पहले ये देखें कि आपने जितने भी लोन लिए हैं, उसमें से सबसे महंगा लोन कौन सा है. जैसे अगर आपने पर्सनल लोन, मोटर लोन और होम लोन लिया है, तो सबसे ज्यादा ब्याज दर पर्सनल लोन की होगी. ऐसे में पर्सनल लोन सबसे महंगा लोन हुआ. ऐसे लोन को सबसे पहले चुकाएं. आप आप सबसे सस्ते लोन पर टॉप अप लेकर ज्यादा इंटरेस्ट वाले लोन को बंद भी करा सकते हैं.
2/6
लोन सेटलमेंट का ऑप्शन चुनें
TRENDING NOW
3/6
इनकम बढ़ाइए
4/6
गोल्ड किस दिन आएगा काम
पुराने समय से लोग घरों में गोल्ड इसीलिए जमा करते रहे हैं, ताकि मुश्किल समय में ये लोन काम आ सके. अगर आप बुरी तरह से कर्ज में फंसे हैं तो गोल्ड को बेचकर उससे कर्ज की भरपाई कर सकते हैं या कर्ज के बोझ को कम कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बजट को रिस्ट्रक्चर कर गैर-जरूरी खर्चों को उसमें से हटाते हैं तो उस रकम का इस्तेमाल आप प्री-पेमेंट के लिए कर सकते हैं.
5/6
प्रॉपर्टी से मिलेगी मदद
कर्ज के जाल में फंसने के बाद कहीं बाहर से दूसरा कर्ज लेकर अपने लिए नई मुसीबत खड़ी न करें. इससे आप नए कर्ज में फंस जाएंगे. अगर आपके पास किसी तरह की प्रॉपर्टी है, तो वो आपके काम आ सकती है. आप उसे गिरवी रखकर या बेचकर आप बड़े कर्ज के बोझ को उतार सकते हैं. प्रॉपर्टी को बचाने के चक्कर में कर्ज मत बढ़ाइए वरना आपके लिए मुश्किल पैदा होगी.
6/6