DA बढ़ने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए HRA पर आई खुशखबरी! हो गई डेट कन्फर्म, सैलरी में आएगा बड़ा उछाल!
7th pay commission HRA Hike: महंगाई भत्ते बढ़ने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दूसरी खुशखबरी सामने आई है. उनकी सैलरी में एक बार फिर जबरदस्त उछाल आ सकता है. DA के 42% होने के बाद अब HRA के बढ़ने की बारी है. जल्द ही HRA पर भी ऐलान हो जाएगा.
7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगला एक साल बढ़िया रहने वाला है. उनके लिए एक के बाद एक खुशखबरी आ सकती हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में उनका महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42% कर दिया है. अब दूसरे अलाउंस के बढ़ने की बारी है. महंगाई जिस स्पीड से बढ़ रही है उससे केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के मिलने वाले भत्तों में भी उछाल आएगा. महंगाई भत्ते (DA) हर 6 महीने में रिवाइज होता है. अब जनवरी से जून 2023 तक के CPI-IW आंकड़ों पर अगला महंगाई भत्ता बढ़ेगा. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि आगे भी DA 4% के मद में ही बढ़ेगा. ऐसे में HRA को लेकर नया ऐलान हो सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) भी बढ़ाया जा सकता है.
अब बढ़ जाएगा हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) भी जल्दी बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, सरकार इसके लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी है. वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक कर्मचारियों का HRA भी बढ़ जाएगा. हालांकि, ये उसी सूरत में होगा जब महंगाई भत्ते 50% पहुंच जाएगा. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जिस तरह से पिछली दो बार महंगाई भत्ते में उछाल आया है. उसे देखकर लगता है कि अगले साल मार्च में HRA रिविजन हो जाएगा. क्योंकि, महंगाई भत्ता 42% पहुंच चुका है. अगली दो बार अगर 4-4% का उछाल आता है तो महंगाई भत्ता 50% हो जाएगा. ऐसा होने पर HRA का रिविजन खुद हो जाएगा.
HRA की डेट क्यों है कन्फर्म?
महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ ही दूसरे अलाउंस में भी उछाल देखने को मिलता है. इनमें सबसे अहम और जरूरी हाउस रेंट अलाउंस होता है. साल 2021 में जुलाई के बाद महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने पर HRA को रिवाइज किया गया था. सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर 28 फीसदी किया था. HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. अगला रिविजन 50% पर होना है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए साफ है कि आगे भी महंगाई भत्ते में 4% का उछाल आ सकता है. इस स्थिति में दो बार डीए बढ़ने पर HRA रिवाइज हो जाएगा.
कर्मचारियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
DoPT के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों (Kendriye Karamchari) के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते (DA) के आधार पर होता है. ये तय है कि अगले साल तक महंगाई भत्ते में दो बार बदलाव होगा. मतलब जुलाई 2023 में बढ़ने के बाद एक बार और DA बढ़ेगा, जो अगले साल मार्च में रिवाइज होगा. ऐसी स्थिति में HRA के 50% क्रॉस होने की पूरी संभावना है. अगर यही मान लिया जाए तो साल 2024 की शुरुआत में ही HRA बढ़ जाएगा.
कितना बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का HRA?
शहर की कैटेगरी के हिसाब से HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. यह बढ़ोतरी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है. सरकार ने अपने 2015 में जारी एक मेमोरेडम में कहा था कि HRA को DA के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3% का होगा. अधिकतम मौजूदा दर 27% से बढ़कर 30% फीसदी हो जाएगी. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता (DA Hike) 50% होगा. DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा.
किसे कितना मिलेगा HRA?
हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27% HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए 18% से बढ़कर 20% होगा. Z Class वालों के लिए 9% से बढ़कर 10% होगा.
HRA बढ़ने पर कितना बढ़ जाएगा पैसा?
7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 पर पे-ग्रेड के हिसाब से अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27% के हिसाब से कैलकुलेट होता है. साधारण कैलकुलेशन से समझें तो...
- HRA= 56,900 रुपए x 27/100= 15,363 रुपए/महीना
- 30% HRA = 56,900 रुपए x30/100= 17,070 रुपए/महीना
- HRA में कुल अंतर: 1707 रुपए/महीना
- सालाना HRA में इजाफा- 20,484 रुपए
कितनी बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी?
अब ऊपर दी गई कैलकुलेशन के हिसाब से ही समझें तो लेवल-1 पर अधिकतम सैलरी 56900 है. लेकिन, HRA 30% तभी होगा जब कुल डीए 50% होगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा अंतर आएगा.
- बेसिक सैलरी : 56,900 रुपए
- महंगाई भत्ता (DA): 42%= 23,898 रुपए प्रति महीना
- HRA 27%: 15,363 रुपए प्रति महीना
- कुल सैलरी: 96,161 रुपए/महीना
DA और HRA रिवाइज होने पर
- बेसिक सैलरी : 56,900 रुपए
- महंगाई भत्ता (DA): 50%= 28,450 रुपए प्रति महीना
- HRA 30%: 17,070 रुपए प्रति महीना
- कुल सैलरी: 1,02,420 रुपए/महीना
- कुल अंतर: 6,259 रुपए/महीना
नोट: यहां अभी दूसरे अलाउंस और बाकी सैलरी स्ट्रक्चर के हिसाब से सैलरी कैलकुलेट नहीं की गई है. ये बस समझाने के मकसद से है. बाकी अलाउंस जुड़ने पर सैलरी में अंतर काफी ज्यादा हो सकता है.
09:20 AM IST