DA Hike: आ गई गुड न्यूज- सितंबर में होगा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता का ऐलान! जानें महीने का कितना बढ़ेगा
7th Pay Commission news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद ही इसे फायदा पेंशनर्स और कर्मचारियों को मिलेगा. सूत्रों की मानें तो सितंबर के दूसरे हाफ में इसका ऐलान हो सकता है.
7th Pay Commission news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में इस बार 3% की बढ़ोतरी होगी. सूत्रों के मुताबिक, इस बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर में हो सकता है. इसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा.
कब तक हो सकता है ऐलान?
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद ही इसे फायदा पेंशनर्स और कर्मचारियों को मिलेगा. सूत्रों की मानें तो सितंबर के दूसरे हाफ में इसका ऐलान हो सकता है. सूत्रों की मानें तो 18 या 25 सितंबर को 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने पर कैबिनेट मंजूरी मिल सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से इसका कोई एजेंडा नहीं दिया गया है.
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
जानकारी के मुताबिक, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे मौजूदा दर 50% से बढ़कर 53% हो जाएगी. यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी. जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ेगा. जून AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक का उछाल देखने को मिला है. मई में ये 139.9 अंक पर था, जो अब बढ़कर 141.4 पहुंच गया है. इससे महंगाई भत्ते का स्कोर 53.36 हो गया है. इसका मतलब ये है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा.
महीने में कितना होगा इजाफा?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी-खासी वृद्धि होगी. उदाहरण के लिए, जिनकी बेसिक सैलरी ₹18,000 है, उनके महंगाई भत्ते में ₹540 का इजाफा होगा. वहीं, जिनकी बेसिक सैलरी ₹56,900 है, उन्हें करीब ₹1,707 अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा.
किस महीने कितना बढ़ा महंगाई भत्ता?
Month | CPI(IW)BY2001=100 | DA% Monthly Increase |
Jan 2024 | 138.9 | 50.84 |
Feb 2024 | 139.2 | 51.44 |
Mar 2024 | 138.9 | 51.95 |
Apr 2024 | 139.4 | 52.43 |
May 2024 | 139.9 | 52.91 |
Jun 2024 | 141.4 | 53.36 |
किस आधार पर होती है DA की बढ़ोतरी?
महंगाई भत्ते की दरें, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) पर आधारित होती हैं. महंगाई बढ़ने के साथ ही कर्मचारियों के भत्ते में भी इजाफा होता है, उनकी खर्च करने की क्षमता को बनाए रखने के लिए इसका भुगतान जरूरी है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर होना है. लेकिन, इसे 1 जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा. जुलाई और अगस्त के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा.
7th Pay Commission की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
07:50 PM IST