DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा! महंगाई भत्ते में होने वाला है ₹1,00,170 का तगड़ा फायदा
DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारी जुलाई 2024 में होने वाली DA बढ़ोतरी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होने की उम्मीद है.
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई 2024 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने जा रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (salary hike for government employees) में फिर से तगड़ा इजाफा होगा. उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इसके बाद महंगाई भत्ता 53 फीसदी पहुंच जाएगा. अभी जून 2024 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर्स जारी होने हैं. ये सीजन मॉनसून का है, ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों पर भी छप्परफाड़ पैसों की बारिश होना तय माना जा रहा है. जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ता का ऐलान सरकार सितंबर या अक्टूबर में करेगी. 3% DA Hike होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ₹1,00,170 तक का फायदा दे सकता है. हालांकि, ये फायदा ग्रेड पे और सैलरी से हिसाब से अलग होगा. इसके लिए कैलकुलेशन को समझना होगा.
DA Hike: बेसब्री से है इंतजार
केंद्रीय कर्मचारी जुलाई 2024 में होने वाले बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होने की उम्मीद है. केंद्रीय कर्मचारी जुलाई 2024 से अपने महंगाई भत्ते में तगड़े इजाफे की उम्मीद कर सकते हैं. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग (7th pay commission da update) के तहत पीरियोडिक रिविजन का हिस्सा है, जिसका मकसद मुद्रास्फीति (inflation) के साथ तालमेल रखने के लिए सैलरी एडजस्टमेंट करना है. DA Hike का फाइनल नंबर जल्द ही घोषित किया जा सकता है. लेबर ब्यूरो अभी इस पर काम कर रहा है.
कैसे तय होगा जुलाई 2024 का DA Hike?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2023 में भी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3% बढ़ सकता है. मतलब 50% से बढ़कर DA 53% हो सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, मई 2024 तक आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) में 3% का इजाफा तय दिखाई दे रहा है. कुल DA स्कोर 52.91 फीसदी पहुंच चुका है. अब जून के नंबर्स और देखने हैं. महंगाई भत्ते के सारे नंबर्स आने के बाद DA का कैलकुलेशन होगा. लेकिन, इंडेक्स में अगर अच्छी तेजी भी आती है तो भी ये 53 फीसदी तक ही सीमित रहेगा. ऐसे में 3 फीसदी का ही उछाल इस बार तय है.
₹1,00,170 होगा DA Hike
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कुल DA 53% पहुंच जाएगा. अब अगर ग्रेड पे ₹1800 से ₹2800 के लेवल 1 से 5 के बीच देखें तो पे-बैंड 1 (₹5200 से ₹20200) पर कर्मचारी की सैलरी 31,500 रुपए है तो 53 फीसदी के हिसाब से कुल महंगाई भत्ता में ₹1,00,170 रुपए का होगा. फिलहाल 50 फीसदी पर 6 महीने के आधार पर उन्हें 94,500 रुपए मिल रहे हैं. बता दें, महंगाई भत्ते को 6 महीने में रिवाइज किया जाता है. मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में 945 रुपए/महीना बढ़ेंगे. 6 महीने में कुल 5670 रुपए का इजाफा होगा.
बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन को समझें
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 31,500 रुपए
- मौजूदा महंगाई भत्ता (50%) 15,750 रुपए/महीना
- 6 महीने के लिए महंगाई भत्ता (50%) 94,500 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (53%) 16695 रुपए/महीना
- 6 महीने के लिए महंगाई भत्ता (53%) 16695X6= 1,00,170 रुपए
10:37 AM IST