DA Hike: आधा अक्टूबर निकला... कहां है महंगाई भत्ता? आखिर केंद्रीय कर्मचारियों के पैसे में देर क्यों? जानें कारण
DA Hike: क्या वजह है कि 3-4 महीने के इंतजार के बाद सरकार DA का ऐलान करती है और फिर भुगतान होता है. हालांकि, सरकार इसके एवज में केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर का भुगतान करती है, लेकिन देरी की पीछे की वजह क्या है.
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी में देरी की दो बड़ी वजह है.
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी में देरी की दो बड़ी वजह है.
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान होना है. इसके लिए इंतजार काफी लंबा हो चुका है. 1 जुलाई से लागू होने वाले महंगाई भत्ता के लिए कर्मचारियों को 3-4 महीने का इंतजार करना होता है. इसके लिए अगस्त, सितंबर, अक्टूबर तक इंतजार करना होता है. लेकिन, आखिर इतनी देर होती क्यों है? सरकार अगस्त तक इसका ऐलान क्यों नहीं करती? क्या वजह है कि 3-4 महीने के इंतजार के बाद सरकार DA का ऐलान करती है और फिर भुगतान होता है. हालांकि, सरकार इसके एवज में केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर का भुगतान करती है, लेकिन देरी की पीछे की वजह क्या है.
इस वजह से होती है महंगाई भत्ते में देरी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी में देरी की दो बड़ी वजह है. पहली वजह है कि AICPI इंडेक्स के आंकड़े एक महीने की देरी से आते हैं. जनवरी से जून तक के आंकड़े के आधार पर जुलाई से महंगाई भत्ता लागू किया जाता है. लेकिन, इसके लिए जून के आंकड़े फाइनल होते हैं. जून का AICPI नंबर जुलाई के अंत में आता है. इसलिए अगस्त तक तो वैसे ही बढ़ोतरी को मंजूरी नहीं दी जा सकती है. हालांकि, 1 सितंबर से इसकी घोषणा की जा सकती है. लेकिन, सरकार इसे रोककर चलती है.
दूसरी बड़ी वजह है सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ
सरकार के देर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी देने का बड़ा कारण सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महंगाई भत्ते देने से सरकार पर 12,000 से 18,000 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ होगा. इसके मेनटेन करने के लिए सरकार DA/DR की दरों में बढ़ोतरी करने में 3-4 महीने का इंतजार करती है. इस दौरान सरकार पैसे को निवेश करती अतिरिक्त बोझ को कम करने की कोशिश करती है. निवेश पर ब्याज से कमाई होती है और फिर इसे कर्मचारियों के लिए रिलीज किया जाता है. ये एक सामान्य प्रक्रिया है. इसलिए इसमें थोड़ी देरी होना लाजमी है.
आधा अक्टूबर निकला, कहां है महंगाई भत्ता?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स के मुताबिक, नियमों के अनुसार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 1 जनवरी और 1 जुलाई से बढ़ोतरी होती है. लेकिन, केंद्र सरकार हर साल मार्च या सितंबर तक इसका ऐलान करती है. इस बार और देरी से इसकी घोषणा होने का अनुमान है. अक्टूबर आधा निकल चुका है लेकिन सरकार की तरफ से अभी कोई औपचारिक ब्यान नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि दशहरे तक इसका ऐलान करके सरकार त्योहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है.
DA की बढ़ी हुई दर की घोषणा जल्द हो
सूत्रों की मानें तो कन्फेडरेशन ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर महंगाई भत्ते में भुगतान को लेकर जल्द घोषणा करने की डिमांड की है. हालांकि, अभी तक मंत्रालय की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं हुई है. चिट्ठी में लिखा गया है कि देर से ऐलान होने की वजह से कर्मचारियों का नुकसान होता है. जबकि उन्हें महंगाई भत्ता कॉस्ट ऑफ लिविंग से निपटने के लिए दिया जाता है. केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 62 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को DA/DR में बढ़ोतरी का फायदा मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST