3 महीने का एरियर, ज्यादा TA, बढ़ा हुआ 42% महंगाई भत्ता (DA), देखें केंद्रीय कर्मचारियों की अप्रैल 2023 की सैलरी स्लिप
Da hike news: मार्च 24 को कैबिनेट ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते को मंजूरी दी थी. इसके बाद उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो चुका है. 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. लेकिन, अप्रैल में सैलरी क्रेडिट होगी.
केंद्र के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है.
केंद्र के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है.
Da hike news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अप्रैल की सैलरी में बहुत कुछ आने वाला है. उन्हें न सिर्फ सैलरी के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा, बल्कि 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. मार्च 24 को कैबिनेट ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA Hike) को मंजूरी दी थी. इसके बाद उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो चुका है. 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. लेकिन, अप्रैल में सैलरी क्रेडिट होगी. इस स्थिति में 3 महीने (जनवरी, फरवरी, मार्च) का उन्हें एरियर (DA Arrears) मिलेगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में क्या-क्या आएगा, ये देखने के लिए उनकी सैलरी स्लिप देखनी होगी. केंद्र के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है.
किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?
जनवरी 2023 से लागू होने के बाद केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा. सरकार ने 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के तहत इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. इससे सरकार पर सालाना 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ बढ़ेगा.
कितना मिलेगा डीए एरियर?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
केंद्रीय कर्मचारी के level-1 में GP 1800 पर बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से शुरू है. इस बैंड वालों को DA+TA मिलाकर 9477 रुपए मिलेंगे. अभी तक उन्हें 8703 रुपए मिल रहे थे. मतलब पिछले महंगाई भत्ते की तुलना में कुल 774 रुपए ज्यादा उनकी सैलरी में आएंगे. 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. मतलब में जनवरी, फरवरी और मार्च के 774+774+744= 2322 रुपए मिलेंगे. इसके अलावा अप्रैल के 774 रुपए भी जुड़ेंगे. कुल मिलकार 18000+2322+774= 21,096 रुपए में बतौर बेसिक+डीए के तौर पर मिलेंगे. इसके बाद दूसरे भत्तों के साथ मिलकर पूरी सैलरी मिलेगी.
देखिए अप्रैल की सैलरी का ब्रेकअप कैसा होगा
Level-1 में GP 1800 पर बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कर्मचारी का HRA 'X' सिटी का है और TA 1350 रुपए की दर से मिल रहा है तो सैलरी ब्रेकअप कुछ ऐसा होगा.
बेसिक पे | 18,000 रुपए |
महंगाई भत्ता (DA) (42%) | 7,560 रुपए |
HRA (Class X 27%) | 5,400 रुपए |
ट्रैवल अलाउंस | 1,350 रुपए |
TA पर महंगाई भत्ता | 567 रुपए |
कुल सैलरी | 32,877 रुपए |
Level-1 में GP 1800 पर बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कर्मचारी का HRA 'Y' सिटी का है और TA 1350 रुपए की दर से मिल रहा है तो कुल सैलरी 31,077 रुपए होगी.
बेसिक पे | 18,000 रुपए |
महंगाई भत्ता (DA) (42%) | 7,560 रुपए |
HRA (Class Y 18%) | 3,600 रुपए |
ट्रैवल अलाउंस | 1,350 रुपए |
TA पर महंगाई भत्ता | 567 रुपए |
कुल सैलरी | 31,077 रुपए |
राज्य सरकारों ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दी है. इनमें असम, राजस्थान और झारखंड और गोवा जैसे राज्य शामिल हैं. इन सभी राज्यों में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा गोवा की सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने को मंजूरी दी. अब गोवा के सरकारी कर्मचारियों को भी 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. ये बढ़ोतरी भी जनवरी 2023 से लागू की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:05 PM IST