DA Arrears: दिवाली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, खाते में आया पूरे 30864 रुपए का एरियर, चेक करें
DA Arrears Calculation: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ा है. इसका भुगतान भी हो गया है. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है. इसलिए जुलाई से सितंबर का महंगाई भत्ता एरियर का तौर पर दिया गया.
DA Arrears: केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार ने तोहफा दिया. उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 46 फीसदी किया गया. इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ चुका है. अक्टूबर की सैलरी के साथ 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान भी कर दिया गया है. नया महंगाई भत्ता (dearness allowance) साल की दूसरी छमाही के लिए लागू किया गया है. 1 जुलाई 2023 से इसका भुगतान होगा. इस दौरान 3 महीने का एरियर भी दिया गया. लेकिन, ये एरियर कितना होगा? आइये जानते हैं पूरा कैलकुलेशन...
कैसे मिला एरियर का फायदा?
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ा है. इसका भुगतान हो गया है. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है. इसलिए जुलाई से सितंबर का महंगाई भत्ता एरियर का तौर पर दिया गया. 3 महीने के एरियर (arrear) का फायदा सभी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को मिला है. नए वेतनमान में पे-बैंड के हिसाब से महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होता है. लेवल 1 पर कर्मचारियों का ग्रेड पे 1800 रुपए होता है. इसमें बेसिक पे 18000 रुपए होती है. इसके अलावा इसमें ट्रैवल अलाउंस (TA) भी जुड़ता है. इसके बाद ही फानइल एरियर तय होता है.
ऐसे समझिए कैलकुलेशन
लेवल-1 में न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन
लेवल-1 के ग्रेड पे-1800 पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 774 रुपए का अंतर आया है. एरियर की कैलकुलेशन ऐसे समझें...
ग्रेड-पे- 1800 रुपए
लेवल लेवल 1
न्यूनतम बेसिक-पे ₹18000
TA (शहर के हिसाब से) Higher TPTA cities
महीना DA+TA 46% DA+TA 42% DA+TA= Arrears
जुलाई 2023 ₹10251 ₹9477 ₹774
अगस्त 2023 ₹10251 ₹9477 ₹774
सितंबर 2023 ₹10251 ₹9477 ₹774
कुल बकाया ₹2322
लेवल-1 में अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
लेवल-1 के ग्रेड पे-1800 पर केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 2420 रुपए का अंतर आया है. एरियर की कैलकुलेशन ऐसे समझें...
ग्रेड-पे- 1800
लेवल लेवल 1
अधिकतम बेसिक पे ₹56900
TA (शहर के हिसाब से) Higher TPTA cities
महीना DA+TA 46% DA+TA 42% DA+TA= Arrears
जुलाई 2023 ₹31430 ₹29010 ₹2420
अगस्त 2023 ₹31430 ₹29010 ₹2420
सितंबर 2023 ₹31430 ₹29010 ₹2420
कुल बकाया ₹7260
लेवल 10 में न्यूनतम सैलरी 56,100 रुपए पर कैलकुलेशन
लेवल-10 में केंद्रीय कर्मचारियों का ग्रेड पे-5400 रुपए होता है. इन केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 56,100 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 2532 रुपए का अंतर आया है. एरियर की कैलकुलेशन ऐसे समझें...
ग्रेड-पे-5400
लेवल लेवल 10
न्यूनतम बेसिक पे ₹56100
TA (शहर के हिसाब से) Higher TPTA cities
Month DA + TA 46% DA + TA 42% DA + TA Due
जुलाई 2023 ₹36318 ₹33786 ₹2532
अगस्त 2023 ₹36318 ₹33786 ₹2532
सितंबर 2023 ₹36318 ₹33786 ₹2532
कुल बकाया ₹7596
कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल पर कितना बकाया?
लेवल 18 पर कोई ग्रेड-पे नहीं होता. यहां सैलरी फिक्स्ड होती है. दरअसल, इस लेवल में कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी होती है. इसमें सैलरी 250,000 रुपए होती है. 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने पर कुल 10288 रुपए का अंतर आया है. पूरी कैलकुलेशन नीचे देंखे..
कोई ग्रेड-पे नहीं फिक्स्ड सैलरी
लेवल Level 18
बेसिक पे ₹250000
Your TA City Higher TPTA cities
महीना DA+TA 46% DA+TA 42% DA+TA= Arrear
जुलाई 2023 ₹125512 ₹115224 ₹10288
अगस्त 2023 ₹125512 ₹115224 ₹10288
सितंबर 2023 ₹125512 ₹115224 ₹10288
कुल बकाया ₹30864
केंद्रीय कर्मचारियों का पे-बैंड समझिए
7th pay commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को लेवल 1 से लेवल 18 तक अलग-अलग ग्रेड-पे में बांटा गया है. इसमें महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन ग्रेड-पे और ट्रैवल अलाउंस के आधार पर होती है. लेवल 1 में न्यूतनम सैलरी 18,000 रुपए से शुरू होकर अधिकतम सैलरी 56,900 रुपए होती है. ऐसे ही लेवल-2 से 14 तक ग्रेड-पे के हिसाब से सैलरी अलग होती है. लेकिन, लेवल-15, 17, 18 में कोई ग्रेड-पे नहीं होता. यहां सैलरी फिक्स्ड होती है. लेवल-15 में न्यूनतम बेसिक सैलरी 182,200 रुपए होती है, वहीं अधिकतम सैलरी 2,24,100 रुपए होती है. लेवल-17 में बेसिक सैलरी 2,25,000 रुपए फिक्स्ड है. वहीं, लेवल-18 में भी बेसिक सैलरी 2,50,000 रुपए फिक्स्ड है.