DA Arrears Calculator: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ. इस इजाफे के साथ ही उनका DA 42 फीसदी पहुंच गया है. इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया. लेकिन, महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल की सैलरी में होगा. मतलब 3 महीने (जनवरी, फरवरी, मार्च) का एरियर भी उन्हें मिलेगा. लेकिन, एरियर की रकम को सिर्फ महंगाई भत्ते से जोड़कर नहीं दिया जाता. इसमें दूसरे भत्ते भी जुड़ते हैं. इसलिए एरियर कितना आएगा इसका कैलकुलेशन लगाना आसान नहीं. आज हम आपको बताएंगे कि एरियर के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों की जेब पर उनके पे-बैंड के हिसाब से कितना पैसा आएगा. और कैसे वो मालामाल हो गए हैं.

पूरे तीन महीने का मिलेगा एरियर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार ने 4% का इजाफा कर अब नई दर को 42% कर दिया है. ऐसी स्थिति में अब उनकी सैलरी में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. आमतौर पर देखा जाता है कर्मचारियों की सैलरी का कैलकुलेशन उनके बेसिक में डीए को जोड़कर बनता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. सैलरी में दूसरे अलाउंस भी जुड़ते हैं और डीए बढ़ने का साथ ही ट्रैवल अलाउंस के साथ जोड़ने पर फाइनल रकम भी ज्यादा होती है. कर्मचारियों का डीए 1 जनवरी से बढ़ाया गया है. ऐसे में उन्हें 3 महीने का एरियर दिया जाएगा. अब 3 महीने का एरियर कितना होगा इसे कैलकुलेट करना जरूरी है.

DA Arrears Calculator: कितना मिलेगा एरियर?

केंद्रीय कर्मचारी के 7th CPC level-1 में GP 1800 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए से शुरू है. इस बैंड वालों को DA+TA मिलाकर 9477 रुपए मिलेंगे. लेकिन, पिछले महंगाई भत्ते की तुलना में 774 रुपए ज्यादा मिलेंगे. मतलब 3 महीने में कुल 2322 रुपए उन्हें बतौर एरियर दिए जाएंगे. ये वो तीन महीने हैं, जिनमें बढ़े हुए डीए का भुगतान नहीं हुआ है.

Month Total DA + TA @ 42% Total DA + TA @ 38% Arrears
Jan 2023 9477 8703 774
Feb 2023 9477 8703 774
Mar 2023 9477 8703 774
Total arrears 2322

Level-2 पर कितना मिलेगा एरियर?

अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7th CPC level-2 में GP 1900 पर बेसिक सैलरी 19900 रुपए से शुरू है. इन कर्मचारियों को DA+TA मिलाकर 10275 रुपए मिलेंगे. हालांकि, पिछले महंगाई भत्ते की तुलना में 850 रुपए ज्यादा आएंगे. इस हिसाब से 3 महीने का एरियर 2550 रुपए होगा.

Month Total DA + TA @ 42% Total DA + TA @ 38% Arrears
Jan 2023 10275 9425 850
Feb 2023 10275 9425 850
Mar 2023 10275 9425 850
Total arrears 2550

टॉप पे-बैंड Level-14 पर कितना मिलेगा एरियर?

अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7th CPC में कुल level-14 बनाए गए हैं. इस level-14 में GP 10,000 रुपए है. इस पर बेसिक सैलरी 1,44,200 रुपए से शुरू है. इन कर्मचारियों को DA+TA मिलाकर 70,788 रुपए मिलेंगे. हालांकि, पिछले महंगाई भत्ते की तुलना में 6,056 रुपए ज्यादा आएंगे. इस हिसाब से 3 महीने का एरियर 18,168 रुपए होगा.

Month Total DA + TA @ 42% Total DA + TA @ 38% Arrears
Jan 2023 70788 64732 6056
Feb 2023 70788 64732 6056
Mar 2023 70788 64732 6056
Total arrears 18168

Level-14 की टॉप बेसिक सैलरी पर कितना मिलेगा एरियर?

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7th CPC level-14 में अधिकतम सैलरी 2,18,200 रुपए है. इस सैलरी रेंज में एरियर का कैलकुलेशन सबसे ज्यादा है. Level-14 में GP 10,000 रुपए है. इस पर बेसिक सैलरी 2,18,200 रुपए है. इन कर्मचारियों को DA+TA मिलाकर 101,868 रुपए मिलेंगे. हालांकि, पिछले महंगाई भत्ते की तुलना में 9,016 रुपए ज्यादा आएंगे. इस हिसाब से 3 महीने का एरियर 27,048 रुपए होगा.

Month Total DA + TA @ 42% Total DA + TA @ 38% Arrears
Jan 2023 101868 92852 9016
Feb 2023 101868 92852 9016
Mar 2023 101868 92852 9016
Total arrears 27048

किस कैटेगरी में मिलता है ट्रैवल अलाउंस?

ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) को पे-मैट्रिक्स लेवल के आधार पर 3 वर्गों में बांटा गया है. शहरों और कस्बों को दो वर्गों में बांटा गया है. यह क्लासिफिकेशन शहरों की आबादी के आधार पर किया गया है. पहली कैटिगरी- हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस शहर की है और दूसरे शहरों को अन्य की श्रेणी में रखा गया है. कैलकुलेशन का फॉर्मूला Total Transport Allowance = TA + [(TA x DA% )\/100] है.

कितना मिलता है ट्रैवल अलाउंस?

TPTA शहरों में लेवल 1-2 के लिए TPTA 1350 रुपए, 3-8 लेवल कर्मचारियों के लिए 3600 रुपए और 9 से ऊपर के लेवल के लिए यह 7200 रुपए है. किसी एक कैटिगरी के कर्मचारियों को मिलने वाले ट्रांसपोर्ट अलाउंस की दर एक समान है. बस उसमें उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते को जोड़ दिया जाता है. हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस वाले शहरों के लिए लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 7,200 रुपए ट्रांसपोर्ट अलाउंस+DA मिलता है. अन्य शहरों के लिए यह भत्ता 3,600 रुपए+DA है. इसी तरह लेवल 3 से 8 तक के कर्मचारियों को 3,600 प्लस DA और 1,800 प्लस DA मिलता है. लेवल 1 और 2 की बात की जाए तो इस कैटिगरी में प्रथम श्रेणी शहरों के लिए 1,350 रुपए+DA मिलता है, जबकि अन्य शहरों के लिए 900 रुपए+DA मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें