Invest in market: कोरोना महामारी आने के बाद पिछले तीन साल में जैसे बाजार का माहौल, अर्थव्यस्था और हमारे आस-पास की पूरी दुनिया बदली है, उसने हम सबको बहुत कुछ सिखाया है. इतना कुछ हमने शायद पिछले एक दशक में नहीं सीखा था. कोरोना महामारी के बाद से बाजार में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को बहुत कुछ सीखने को मिला है. Covid 19 के समय जिस तरह से बाकी सभी गतिविधियां थम सी गई थीं, निवेशकों ने बाजार में निवेश करने और टीके रहने के कई सारे नए गुर सीख लिए हैं. इसे ऐसे भी देख सकते हैं कि 2020 के मुकाबले 2022 में मार्केट में रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट हो रही है. लोग SIP की तरफ भी काफी आकर्षित हो रहे हैं. फुल सर्किल फाइनेंशियल प्लानर के फाउंडर कल्पेश आशर और क्रिडेन्स वेल्थ एडवायजर्स के सीईओ कीर्तन शाह से जानते हैं कि कैसे अब आगे आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को बढ़ा सकते हैं.

बदला समय, बदला निवेशक

  • कोविड ने निवेशक को और जागरुक बनाया
  • पिछले 3 साल में बाजार में कई सीख मिली
  • मार्च 2020- अक्टूबर 2022-उतार-चढ़ाव के कई दौर
  • बढ़ती महंगाई,वैश्विक मंदी की आशंका नई चुनौतियां
  • SIP में बढ़ता निवेश, जागरुक निवेशक की ताकत दिखाता
  • अप्रैल-अक्टूबर 2022 में SIP निवेश ₹87 करोड़ रहा
  • पिछले 3 साल में डीमैट खाते दोगुना से ज्यादा हुए
  • डीमैट खाते बढ़कर 10 करोड़ के पार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

ग्लोबल बाजार में निवेश

  • अमेरिका में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर
  • महंगाई से बचने के लिए,ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी
  • रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध चिंता का कारण
  • अमेरिका, यूरोप, यूके में मंदी की आशंका

घरेलू बाजार, मौके अपार

  • भारत तेजी से बढ़ती पांचवी अर्थव्यवस्था
  • भारत महंगाई को काबू में करने की बेहतर स्थिति में
  • भारतीय बाजारों पर FIIs का भरोसा लौटा
  • दुनिया की चीन पर घटती आत्मनिर्भरता

विदेश निवेश-अभी सही?

  • विदेशी निवेश डायवर्सिफिकेशन के लिए सही
  • पोर्टफोलियो में 10-15% ही एक्सपोजर रखें
  • निवेशक जोखिम क्षमता अनुसार निवेश करें
  • लंबी अवधि के निवेश के लिए फायदेमंद
  • कम से कम 5 साल का नजरिया रखें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

स्टेप-अप SIP

  • आय के साथ SIP रकम बढ़ाने का विकल्प
  • सालाना 10-20% स्टेप-अप SIP कर सकते हैं
  • म्यूचुअल फंड में स्टेप-अप SIP का विकल्प
  • नई SIP की जगह,मौजूदा SIP को स्टेप-अप विकल्प
  • घर,बच्चे की शिक्षा,रिटायरमेंट जैसे लक्ष्यों के लिए कारगर

₹20 हजार की SIP

इन्वेस्टर्स को 20 हजार रुपये की SIP पर 20 साल की अवधि के 11 फीसदी की रिटर्न के साथ कुल 1.73 करोड़ का कॉर्पस मिलता है. जबकि स्टेप-अप @10% के साथ आपको 20 हजार रुपये की SIP पर 20 साल बाद 3.72 करोड़ रुपये मिलते हैं.

एसेट एलोकेशन

  • पोर्टफोलियो में एसेट एलोकेशन (Asset Allocation) का ध्यान रखें
  • इक्विटी, डेट, गोल्ड में एक्सपोजर रखें
  • रिस्क प्रोफाइल, लक्ष्य,अवधि के अनुसार एलोकेशन करें
  • समय-समय पर पोर्टफोलियो रिव्यू करें
  • एसेट एलोकेशन बिगड़ने पर रीबैलेंस करें

स्मार्ट निवेशक गाइड

  • क्रिप्टो से दूर रहें
  • PMS,AIF में समझकर निवेश करें
  • स्मॉल केस निवेश से बचें
  • एसेट एलोकेशन पर ध्यान रहे
  • लक्ष्य बनाकर निवेश करें