अपने CIBIL स्कोर को जानना आपके फाइनेंस की अच्छी हालत को समझने का पहला कदम है. पहले CIBIL स्कोर चेक करने के लिए OTP की आवश्यकता होती थी, लेकिन हाल ही में हुए बदलावों के बाद अब आप सिर्फ अपने PAN कार्ड से ही अपना स्कोर (Credit Score) देख सकते हैं. आइए जानते हैं इसे कैसे करें.

पहले जानिए CIBIL स्कोर क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CIBIL स्कोर तीन अंकों की संख्या होती है जो आपकी क्रेडिट योग्यता को दिखाती है. यह स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है. जितना अधिक आपका स्कोर होगा, उतनी ही अधिक संभावना होगी कि आप आसानी से क्रेडिट कार्ड्स या लोन को अच्छी शर्तों पर पा सकते हैं. यह स्कोर दिखाता है कि आप समय से लोन चुका पाएंगे या नहीं.

PAN कार्ड क्रेडिट रिपोर्ट के लिए क्यों जरूरी?

भारत में हर टैक्सपेयर्स को एक अनूठा 10 अंकों का PAN नंबर मिलता है. इसके जरिए आपके वित्तीय डेटा को लिंक किया जाता है, जिससे क्रेडिट ब्यूरो को आपकी क्रेडिट रिपोर्ट आसानी से मिल जाती है. जब आप लोन या क्रेडिट के लिए आवेदन करते हैं, तो इससे कर्ज देने वालों को आपकी क्रेडिट हिस्ट्री समझने में मदद मिलती है.

क्या PAN कार्ड बदलने से CIBIL स्कोर पर असर पड़ता है?

 

डुप्लीकेट PAN कार्ड लिया तो क्या?

अगर आपने अपना PAN कार्ड खो दिया है और डुप्लीकेट के लिए आवेदन किया है, तो इसका आपके CIBIL स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता. आपका मूल PAN नंबर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री से जुड़ा रहता है.  

नया PAN कार्ड बनवा लिया तो?

अगर आप दूसरा PAN कार्ड बनवाते हैं, तो यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को जटिल बना सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर वित्तीय लेन-देन PAN नंबर से जुड़ा होता है. यही वजह है कि आपको सिर्फ एक PAN कार्ड का उपयोग करना चाहिए, वरना दिक्कत हो सकती है.

PAN कार्ड से ऐसे चेक करें CIBIL

 

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना OTP के ऑनलाइन अपना CIBIL स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं. एक अच्छी वेबसाइट पर जाएं जो क्रेडिट स्कोर चेक करने की सेवा देती हो. वहां अपना PAN नंबर डालें. अपनी जन्मतिथि, फोन नंबर और ईमेल पता भरें. आप अपडेट्स प्राप्त करने के लिए WhatsApp का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. "Get a Free Credit Score" पर क्लिक करें और आपको अपना सिबिल स्कोर पता चल जाएगा.