EPFO: UAN नंबर नहीं है याद? ऐसे चेक करें बिना यूएएन नंबर के पीएफ बैलेंस
EPFO Account: अगर आप अपने पीएफ खाते में पैसा जमा करना चाहते हैं या निकालना चाहते हैं तो आप ये दोनों काम बिना UAN के भी कर सकते हैं.
![EPFO: UAN नंबर नहीं है याद? ऐसे चेक करें बिना यूएएन नंबर के पीएफ बैलेंस](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/02/27/79098-new-project-2022-02-27t011616411.jpg)
EPFO Account: अगर आप अपने EPFO खाते में पैसा जमा करना चाहते हैं या निकालना चाहते हैं और आप UAN नंबर भूल गए हैं, तो ये दोनों ही काम आप बिना UAN के भी कर सकते हैं.
UAN यानि कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है. यह एक परमानेंट नंबर होता है जो कि किसी व्यक्ति के लिए लाइफ टाइम वैलिड होता है. यूएएन नंबर को कोई भी एम्प्लॉयर जनरेट कर सकता है. नौकरी बदलने पर पहले से दिया गया UAN ही एम्प्लॉयर द्वारा दिया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
UAN के बिना ऐसे पता करें पीएफ बैलेंस
1. epfindia.gov.in पर जाकर लॉग इन करें
2. इसके बाद 'Click Here to Know your EPF Balance' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा, यहां पर “Member Balance Information” का चयन करें.
4. इसके बाद अपनी स्टेट का चयन करें अपने EPFO ऑफिस लिंक पर क्लिक करें.
5. अब यहां PF Account Number, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
6. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपको PF बैलेंस दिख जाएगा.
इसके बाद आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा. नंबर और पासवर्ड आपको मोबाइल पर रिसीव हो जाएंगे. हालांकि सब्सक्राइबर UAN एक्टिवेट होने के 6 घंटे बाद ही PF बैलेंस देख सकते हैं. इसके अलावा EPF सब्सक्राइबर अपना बैलेंस UAN की सहायता से sms या कॉल के जरिए भी देख सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको sms, EPFOHO UAN to 7738299899 अपने रजिस्टर्ड नंबर से भेजना होगा. अब EPFO आपको रिप्लाई कर आपका बैलेंस बता देगा.
अगर आपके पास UAN नंबर नहीं है तब भी आप कॉल के जरिए EPFO बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर खाते से रजिस्टर होना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप 011-229014016 नंबर पर मिसकॉल दे सकते हैं.
08:37 AM IST