Employment Schemes of Central Government: अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है और नौकरी की तलाश में हैं तो परेशान मत होइए, केंद्र सरकार के पास कई सारी ऐसी योजनाएं हैं, जहां 8वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं. इन योजनाओं की मदद से आप अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं और नौकरी भी कर सकते हैं. 

8वीं से 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 8वीं से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवार इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं. इन योजनाओं के तहत सरकार सिर्फ पूंजी  की मदद करती है और बिजनेस शुरू करने के लिए ट्रेनिंग देती है. इसके बाद बिजनेस को बढ़ाना और आगे लेकर जाना आपकी जिम्मेदारी है. आइए इन योजनाओं के बारे में ज्यादा जानते हैं...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme)

केंद्र सरकार इस योजना के तहत 10 हजार रुपए तक का लोन देती है, जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है. अगर आप फेरी लगाते हैं तो आप अपने शहरी स्थानीय निकायों की ओर से जारी वेंडिंग सर्टिफिकेट या पहचान-पत्र होना चाहिए. 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत उम्मीदवारों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाती है. ये ट्रेनिंग लेकर आप या तो अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं या फिर कौशल सीखकर कहीं काम कर सकते हैं. इस योजना के लिए भी आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है. 10वीं और 12वीं कक्षा छोड़ने वाले युवा इसका लाभ उठा सकते हैं. 

मनरेगा योजना (MGNREGA Scheme) 

इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 100 दिनों का न्यूनतम रोजगार दिए जाने की गारंटी दी गई है. योजना के तहत आवेदन देने के 15 दिनों में ही आप काम पाने के हकदार हो जाते हैं. इसकी पात्रता के लिए आपकी उम्र 18 साल होना चाहिए. 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

इस योजना के तहत विनिर्माण क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की ओर से 10 लाख रुपए और व्यापार सेवा क्षेत्र में काम करने के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. इसके लिए आपको कम से कम आठवीं पास होना चाहिए और उम्र 18 साल होनी चाहिए. 

दीन दयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल योजना

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कौशल देकर उन्हें उनके पैरों पर खड़वाना होता है. इससे वे न्यूनतम मजदूरी कर ऊपर की नौकरी हासिल कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 15-35 साल होनी चाहिए.