Term Insurance लेना अब आसान नहीं, कई कंपनियों ने रख दी अब कुछ नई शर्तें, यहां समझें पूरी बात
Buying term insurance : IRDAI ने कम कमाई वाले लोगों के लिए स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस का एलान तो किया है लेकिन कंपनियों का प्रीमियम सामान्य पॉलिसी के मुकाबले 3 गुना तक है या फिर कम अवधि के लिए पॉलिसी ऑफर की जाती है जिसे कोई ले ही नहीं.
क्लेम पैटर्न में बदलाव के बाद री-इंश्योरेंस का प्रीमियम और सख्ती बढ़ाई .
क्लेम पैटर्न में बदलाव के बाद री-इंश्योरेंस का प्रीमियम और सख्ती बढ़ाई .
Buying term insurance : टर्म इंश्योरेंस लेना अब आसान नहीं रहा है. अगर आपकी कमाई 5 लाख रुपए से कम है और आप ग्रेजुएट नहीं हैं तो देश में मौजूद टॉप प्राइवेट कंपनियां आपको टर्म इंश्योरेंस नहीं देगी. IRDAI ने कम कमाई वाले लोगों के लिए स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस का एलान तो किया है लेकिन कंपनियों का प्रीमियम सामान्य पॉलिसी के मुकाबले 3 गुना तक है या फिर कम अवधि के लिए पॉलिसी ऑफर की जाती है जिसे कोई ले ही नहीं.
इन वजहों से Term Insurance लेना होगा मुश्किल
- सामान्य टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने के लिए ग्रेजुएट होने की भी शर्तें जुड़ी
- एजुकेशन योग्यता ग्रेजुएट नहीं तो कमाई 10 लाख तक होने की शर्तें
- टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (buying term insurance) में प्रीमियम और शर्तें तय करने का अधिकार कंपनियों के पास
- कोविड के क्लेम बढ़ने के बाद कंपनियों ने शर्तों में सख्ती बढ़ाईं
- फाइनेंशियल और मेडिकल अंडराइटिंग की सख्ती कंपनियों ने बढ़ाईं
- रीइंश्योरेंस कंपनियों ने भी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए सख्ती बढ़ाई
- क्लेम पैटर्न में बदलाव के बाद री-इंश्योरेंस का प्रीमियम और सख्ती बढ़ाई
- दुनियाभर के देशों के मुकाबले भारत में टर्म प्लान की दरें काफी कम रही है
- कम आय वाले लोगों के लिए IRDAI की सरल जीवन बीमा स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance)
- सरल जीवन पॉलिसी का प्रीमियम सामान्य पॉलिसी से तीन से चार गुना ज्यादा
कंपनियों के प्लान को ऐसे समझें
SBI Life – 40 साल कवरेज, 30 साल की उम्र में पुरुष
50 लाख समएश्योर्ड सामान्य पॉलिसी कमाई 5 लाख से ज्यादा और ग्रेजुएट: 9614 रुपए प्रीमियम
25 लाख कवर सरल जीवन पॉलिसी : 15,518 रुपए प्रीमियम, ( ग्रेजुएशन की शर्त नहीं)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
HDFC Life – 40 साल कवरेज, 30 साल की उम्र में पुरुष
50 लाख समएश्योर्ड सामान्य पॉलिसी कमाई 5 लाख से ज्यादा और ग्रेजुएट: 9349 रुपए प्रीमियम
HDFC लाइफ की सरल जीवन बीमा पॉलिसी में अधिकतम कवरेज 40 साल की उम्र तक ही मुमकिन यानी मात्र 10 साल के लिए
25 लाख कवर सरल जीवन पॉलिसी : 9559 रुपए प्रीमियम, ( ग्रेजुएशन की शर्त नहीं)
टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (GST सहित) ऑनलाइन डायरेक्ट प्लान
पुरुष, नॉन स्मोकर, उम्र- 30, अवधि- 40, सम एश्योर्ड - ~1 करोड़
सैलरीड, आय 5 लाख से ज्यादा, ग्रेजुएट
कंपनियां मार्च 2020 दिसंबर 2021 20 महीने में बढ़ोतरी
LIC 14,122 रुपये 14,122 रुपये 0%
HDFC लाइफ 12,478 रुपये 16,207 रुपये 30%
ICICI प्रूडेंशियल 12,502 रुपये 17,190 38%
SBI लाइफ 15,070 रुपये 17,495 16%
मैक्स लाइफ 10,148 रुपये 11,858 17%
सोर्स: पॉलिसी बाजार, licindia.in, sbilife.co.in
07:50 PM IST