Life Insurance पॉलिसी कोरोनाकाल में लेना हुआ महंगा, कंपनियों ने प्रीमियम में 40% तक की बढ़ोतरी
Life Insurance latest news: LIC एक मात्र कंपनी है जिसने लगातार अपने टर्म प्लान टेक टर्म के प्रीमियम में बढ़ोतरी नहीं की है. प्रीमियम को जस का तस रखा है. सभी प्राइवेट कंपनियों ने टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी की है.
क्लेम पैटर्न में बदलाव और रीइंश्योरंस कंपनियों के प्रीमियम बढ़ाने की वजह से कंपनियों ने बढ़ोतरी को ग्राहकों को पास ऑन किया है.
क्लेम पैटर्न में बदलाव और रीइंश्योरंस कंपनियों के प्रीमियम बढ़ाने की वजह से कंपनियों ने बढ़ोतरी को ग्राहकों को पास ऑन किया है.
Life Insurance latest news: कोरोना काल में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) काफी महंगा हो गया है. कोरोना की शुरुआत यानी मार्च 2020 से लेकर अभी तक यानी जनवरी 2022 तक कंपनियों ने टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम 40 परसेंट तक बढ़ाया है. शर्तों में सख्ती हुई है. सभी प्राइवेट कंपनियों ने टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी की है. लेकिन LIC एक मात्र कंपनी है जिसने लगातार अपने टर्म प्लान टेक टर्म के प्रीमियम में बढ़ोतरी नहीं की है. प्रीमियम को जस का तस रखा है. क्लेम पैटर्न में बदलाव और रीइंश्योरंस कंपनियों के प्रीमियम बढ़ाने की वजह से कंपनियों ने बढ़ोतरी को ग्राहकों को पास ऑन किया है.
प्रीमियम में कैसे आ गया बदलाव
टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (GST सहित) ऑनलाइन डायरेक्ट प्लान
पुरुष, नॉन स्मोकर, उम्र- 30, अवधि- 40, सम एश्योर्ड - 1 करोड़ रुपये
कंपनी मार्च 2020 जनवरी 2022 बढ़ोतरी
HDFC लाइफ 12,478 16,207 30%
ICICI प्रूडेंशियल 12,502 17,190 38%
SBI लाइफ 15,070 17,495 16%
मैक्स लाइफ 10,148 11,858 17%
LIC 14,122 14,122 0%
(सोर्स: पॉलिसी बाजार, licindia.in, sbilife.co.in)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
कोविड काल काफी में महंगा हुआ टर्म इंश्योरेंस
- कोरोना काल में 40% तक महंगा हुआ टर्म इंश्योरेंस
- सभी प्राइवेट कंपनियों ने दरों में बढ़ोतरी की
- लगातार तीसरे साल LIC के टर्म प्लान दरों में बढ़ोतरी नहीं
- क्लेम पैटर्न में बदलाव के बाद री-इंश्योरेंस ने प्रीमियम बढ़ाया
- कोविड के क्लेम बढ़ने के बाद कंपनियों ने शर्तों में सख्ती और प्रीमियम बढ़ाया
- दुनियाभर के देशों के मुकाबले भारत में टर्म प्लान की दरें काफी कम रही है
- कोविड के बाद जागरुकता बढ़ी और लोगों में टर्म इंश्योरेंस का चलन बढ़ा.
08:20 PM IST