पूर्वोत्तर भारत को सरकार का तोहफा, डोर स्टेप बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए खोली जाएंगीं IPPB की 100 से ज्यादा ब्रांन्च
पूर्वोत्तर भारत को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. बजट में पूर्वोत्तर भारत में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) की 100 से ज्यादा शाखाएं स्थापित करने का ऐलान किया है.
Budget 2024: देश का बजट पेश हो चुका है. इस बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बीच पूर्वोत्तर भारत को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. बजट में पूर्वोत्तर भारत में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) की 100 से ज्यादा शाखाएं स्थापित करने का ऐलान किया है.
पूर्वोत्तर भारत के लिए ये घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के पूर्वोत्तर के विकास के दृष्टिकोण के कदम को दर्शाता है. बता दें कि IPPB देश के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को तमाम प्रोडक्ट और सर्विस देने में सबसे आगे है. ये डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं के साथ ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सुविधाओं के भी मौके देता है.
इंडिया पोस्ट के व्यापक नेटवर्क के कारण, लाखों ग्राहकों को सहायक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए 1.36 लाख से अधिक डाक घर देश के सबसे दूरदराज के इलाकों तक बैंकिंग को सुलभ बना रहा है. इस साल की शुरुआत में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जिसके आठ करोड़ ग्राहक अब इसकी वित्तीय सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
डाक विभाग के तहत स्थापित आईपीपीबी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार के पास है. इसे 1 सितंबर, 2018 को लॉन्च किया गया था. स्थापना के बाद से, आईपीपीबी देश के हर कोने में सुलभ और किफायती बैंकिंग समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित रहा है. वित्तीय समावेशन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, आईपीपीबी ने दूर दराज और वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर बैंक के फोकस ने निर्बाध लेनदेन की सुविधा प्रदान की है, जिससे बैंकिंग सेवाएं दूर दराज इलाकों तक पहुंचती हैं
04:30 PM IST