Budget 2023: अगले हफ्ते देश का बजट आ रहा है. बजट सरकार के खर्चों और प्लानिंग का लेखा-जोखा होता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे आप अपने खर्चों की प्लानिंग करते हैं (अगर नहीं करते हैं तो खासतौर पर यह आर्टिकल आपके लिए है.) 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट की तैयारी सरकार कई महीनों से करना शुरू कर देती है. बजट आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) का बड़ा हिस्सा होता है, जिसमें आप अपनी इनकम को अपने खर्चों के हिसाब से एलोकेट करते हैं. सरकार भी यही बताती है कि उसे किन-किन रास्तों से कितनी इनकम आने वाला है और वो इस आय को कहां-कितना खर्च करेगी. इसी तरह आपको भी बजट बनाकर चलना चाहिए, ताकि आपको अपनी नेट इनकम पता हो, खर्चों का अंदाजा हो और आप सरप्लस फंड को सही जगह निवेश (Investment Tips) कर सकें. हम आपको यहां 4 स्टेप्स बता रहे हैं जिनसे आपके लिए ये प्रोसेस आसान हो जाएगा.

1. अपनी नेट इनकम और अपने खर्चे निकालें (Calculate your net income and expenses) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप हर महीने सैलरी पाते होंगे या फिर बिजनेस से इनकम आती होगी. या हो सकता है कि आपके इनकम का कोई और सोर्स भी हो, लेकिन आपको अपने नेट इनकम का अंदाजा होना चाहिए. इसके बाद आपको ये पता होना चाहिए कि एक महीने में आपके कितने खर्चे हैं. किराया, EMI, राशन, रहन-सहन इंश्योरेंस वगैरह पर कुल मिलाकर आपके कितने खर्चे हैं, इनको कैलकुलेट कर लीजिए. लेकिन यहां दो कैटेगरी बनाइए- Need वाले खर्चे और Want वाले खर्चे. यानी कि आपकी जरूरत के खर्चे कितने हैं और आप अपनी शौक की जरूरतों पर कितना खर्च करते हैं.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: बजट से पहले बिज़नेस सैलरी वालों के लिए अनिल सिंघवी ने की क्या मांग? कैसा होना चाहिए बदलाव, जानें

2. पैसा कहां जा रहा है, रिकॉर्ड रखें (Cash Flow Management)

आपका पैसा कहां जा रहा है, यानी आपका कैश फ्लो कैसा है, इसका रिकॉर्ड रखें. आपका बजट ये बताता है कि आपको खर्चों की जरूरत कहां पडे़गी, लेकिन आपका खर्चा कहां हुआ है, वो अलग हो सकता है. अगर आपको बजट को मेंटेन करने में दिक्कत हो रही है तो आपको अपने खर्चों में कटौती करनी पडे़गी.

3. आपके फाइनेंशियल गोल क्या हैं? (Financial Goals)

आपको अपने फाइनेंशियल गोल्स का खाका खींचना होगा. जैसे कि अगर आपको अगले दो-तीन सालों में कार खरीदनी है, या फिर अगले 10 में घर खरीदना है, या फिर बच्चों के एजुकेशन या अपने रिटायरमेंट के लिए भी, जो भी आपका गोल हो, उसका खाका खींचिए. बजट बनाने के साथ अपना गोल पहचानने से आपको बचत और प्लानिंग करने का प्रोत्साहन मिलता है और आप अपने पैसों का सही इस्तेमाल कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: बजट में किन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस, कहां मिलेगा बूस्ट? जानिए एसेट एलोकेशन की पूरी स्ट्रैटजी

4. अपने कर्जों को निपटाने के लिए प्लानिंग करें (Manage your debts)

सरकार अपने खर्चों को निकालने के लिए बड़े-बड़े उधार लेती है. लेकिन सरकार के इनकम के सोर्स भी अलग-अलग होते हैं. लेकिन आपके पास न ही इतनी इनकम होगी, न ही उतने सोर्स. ऐसे में अगर आप उधार लेते हैं तो आपको उन्हें अच्छे से मैनेज भी करना आना चाहिए. कर्ज में रहना आपके बजट और आपके फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए सही नहीं. ऐसे में अपने उधार जल्द से जल्द चुकाने की टिप्स अपनाएं.

याद रखें 50/30/20 का नियम

बजट प्लानिंग में अगर आप 50/30/20 का नियम याद रखते हैं तो आपको बजट एलोकेशन में प्रॉब्लम नहीं होगी. इस रूल के तहत आप अपनी इनकम को तीन हिस्सों में बांटते हैं. आपकी आय का 50% आपकी जरूरतों पर खर्च होना चाहिए, 30% आपको जहां मन हो खर्च करने का और 20% सेविंग्स में जाना चाहिए. जो बीच का 30% है, उसमें से आप हर महीने निवेश के लिए भी निकाल सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें