Budget 2020: वित्त मंत्रालय का ऑनलाइन क्लासरूम शुरू, अर्थ-शास्त्री से समझें क्या है सरकार का प्लान
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने आम लोगों को बजट 2020 (Budget 2020) से जुड़ी बारीकियां बताने के लिए ऑनलाइन क्लासरूम शुरू किया है. 23 जनवरी 2020 से शुरू हुई इस क्लास में आप भी शामिल हो सकते हैं.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने आम लोगों को बजट 2020 (Budget 2020) से जुड़ी बारीकियां बताने के लिए ऑनलाइन क्लासरूम शुरू किया है. 23 जनवरी 2020 से शुरू हुई इस क्लास में आप भी शामिल हो सकते हैं. Ministry of Finance (@FinMinIndia) के Twitter हैंडल पर मंत्रालय रोजाना #Arthshastri के साथ किसी न किसी टॉपिक पर जानकारी देगा. रोचक बात यह है कि सवाल पूछने वाले छात्र का नाम अर्थ (Arth) है और टीचर डॉ. शास्त्री हैं, जो सवालों का जवाब दे रही हैं.
अर्थ का सवाल
अर्थ ने पहले दिन डॉ. शास्त्री से Bank Merger को लेकर सवाल पूछा. प्रोफेसर सभी बैंकों को मर्ज किया जा रहा है. डॉ. शास्त्री ने बताया कि 10 बैंकों के मर्जर से अब देश में 12 PSU बैंक हो गए हैं.
बैंकों के मर्जर का फायदा
अर्थ ने पूछा कि प्रोफेसर बड़े बैंक कैसे देश की अर्थव्यवस्था में मदद करते हैं? प्रोफेसर ने बताया कि PSU बैंकों के मर्जर से फंड और मैनेजमेंट दोनों का प्रबंधन बेहतर ढंग से होगा. इससे लोन बांटने की प्रक्रिया सरल होगी. साथ ही फंसे हुए कर्ज (NPA) को निकालने में भी मदद मिलेगी. प्रोफेसर शास्त्री के मुताबिक बैंकों के कंसोलिडेशन से इकोनॉमी को मदद मिलती है. इस पर काफी स्टडी भी हो चुकी है. इससे बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा भी कम नहीं होती.
आपको बता दें कि 1 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट में सैलरी क्लास को उम्मीद है कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कमी कर सकती है. साथ ही ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बूस्टर पैकेज दिए जाने का भी ऐलान होने की उम्मीद है. दोनों ही सेक्टर सेल घटने से स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं.