Ayushman Yojana Benefits: बिहार सरकार ने आयुष्मान योजना का लाभ राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को भी देने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य सेवाओं को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ये बहुत बड़ा कदम है. बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने का फैसला किया.

2 करोड़ लोगों को मिलेगा कवरेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘यह बिहार में राजग सरकार द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला है. बिहार सरकार अब एबी पीएम-जेएवाई के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में राज्य में लगभग 1.2 करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई की सुविधा का लाभ उठा रहे थे.’’ चौधरी ने कहा, ‘‘अब लगभग 58 लाख लोगों को भी राज्य में कवर किया जाएगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य कैबिनेट के आज के फैसले के बाद अब राज्य में लगभग दो करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई के तहत कवर होंगे.’’

बता दें कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन होने के बाद से यहां अब इस योजना को लागू किया जा रहा है. केन्‍द्रीय वित्‍त बजट 2018 में आयुष्‍मान भारत की घोषणा की गई थी, जिसके दो मुख्‍य स्‍तंभ हैं, देश में एक लाख हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर्स स्‍थापित करना और 10 करोड़ परिवारों को रूपये 5.00 लाख प्रतिवर्ष के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच से जोड़ना.

योजना के तहत पात्र परिवार को मिलने वाले लाभ

  • हर पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ.
  •  
  • योजना से जुड़े देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा
  •  
  • भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध.
  • योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है। मुख्यमंत्री कोविड-19 उपचार योजना के तहत भी पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है.