Bharat Bond ETF: अगर आप डेट फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के निवेशक हैं तो भारत बॉन्ड ईटीएफ शानदार विकल्प है. केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड ईटीएफ का नया सिरीज लॉन्च किया है, जिसकी मैच्योरिटी पीरियड 11 सालों की है. यह बॉन्ड अप्रैल 2033 में मैच्योर होगा. इस बॉन्ड पर 7.5 फीसदी का यील्ड (Bharat Bond ETF interest rates) मिल रहा है. कैपिटल गेन पर 20 फीसदी का टैक्स लगेगा, लेकिन इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा. ICICI डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में इसे शामिल किया जा सकता है. जिससे पोर्टोफोलियो का बैलेंस बना रहेगा. 

8 दिसंबर तक खरीदने का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बॉन्ड को 8 दिसंबर तक खरीदा जा सकता है. कम से कम 1000 रुपए निवेश किया जा सकता है. उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में निवेश का विकल्प खुला है. अगर बॉन्ड खरीदने के 30 दिनों के भीतर बेचा जाता है तो एग्जिट लोड 0.10 फीसदी है. 30 दिन के बाद बेचने पर रिडीम चार्ज नहीं लगेगा.

Bharat Bond ETF में क्यों करें निवेश?

 

1. भारत बॉन्ड ईटीएफ पर 7.5 फीसदी का ग्रॉस यील्ड मिलता है. टैक्स के बाद नेट यील्ड 6.9 फीसदी है.

2. यह आपके पोर्टफोलियो को स्टैबिलिटी और सेफ्टी देता है. इसमें रिटर्न को लेकर क्रेडिट रिस्क कम रहता है.

3. यह काफी लिक्विड है. इसे एक्सचेंज पर आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है. निवेशक म्यूचुअल फंड की तरह इसमें एंट्री और एग्जिट कर सकते हैं.

4. कैपिटल गेन पर 20 फीसदी की दर से टैक्स लगता है, लेकिन इंडेक्सेशन का लाभ मिलता है. सरचार्ज अलग से लगता है.

5. भारत बॉन्ड ईटीएफ के लिए एक्सपेंस रेशियो बहुत कम है. यह महज  0.0005% है.

2019 में पहला भारत बॉन्ड ETF लॉन्च किया गया था

यह एक डेट फंड है जो पैसिव फंड की कैटिगरी में आते हैं. इस फंड का पैसा फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है. इसमें AAA रेटेड सरकारी कंपनियों के बॉन्ड में निवेश किया जाता है. साल 2019 में पहला भारत बॉन्ड ETF को लॉन्च किया गया था. Edelweiss म्यूचुअल फंड ने सबसे पहले इसे लाया था. अब तक इसकी तीन किस्तें लॉन्च की जा चुकी हैं. भारत बॉन्ड ETF को स्टॉक एक्सचेंज से आसानी से खरीदा जा सकता है. भारत बॉन्ड ETF की लागत सिर्फ 0.0005 फीसदी है. 

Zee Business लाइव टीवी