Benefits of SIP: अपनी जिंदगी में हर किसी का सपना होता है. सपना होता है नया घर लेने का, नई कार खरीदने का और विदेश की यात्रा पर जाने का. ऐसे कई बड़े सपने को पूरा करने के लिए आपको मोटी रकम की जरूरत होती है. परेशानी यह है कि एकसाथ इतनी मोटी रकम का प्रबंध करना मुश्किल है. हालांकि, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप भविष्य में किसी बड़े सपने को पूरा करना चाहते हैं तो अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दें. यह तैयारी SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के रूप में होनी चाहिए. आपको अपने सपने के लिए अभी से हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करना है. एसआईपी की मदद से पहले से प्लान कर आप अपनी जिंदगी में वो सबकुछ हासिल कर सकते हैं, जिसका सपना देखा है.

कम्पाउंडिंग का बंपर बेनिफिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP का सबसे बड़ा फायदा कम्पाउंडिंग का होता है. आप जितना लंबा निवेश करेंगे, रिटर्न उतना ज्यादा होगा. इसे उदाहरण से समझते हैं. म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगर किसी स्कीम का सालाना ऐवरेज रिटर्न 12 फीसदी है और तीन अलग-अलग उम्र के व्यक्ति 2000-2000 रुपए की SIP शुरू करते हैं तो 60 साल बाद जो कॉर्पस तैयार होगा वह आपकी आंखें खोल देगा.

25 गुना रिटर्न मिलेगा

मान लीजिए कि A की उम्र 20 साल है और वह 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करता है. 60 साल की उम्र में वह जब रिटायर होगा तो उसे कुल 2.4 करोड़ की राशि मिलेगी. उसका कुल निवेश महज 9.6 लाख रुपए का होगा. यह रिटर्न करीब 25 गुना होगा.

10 गुना रिटर्न मिलेगा

B की उम्र 30 साल है और वह 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करता है. 60 साल के बाद उसे कुल 70.6 लाख का रिटर्न मिलेगा. निवेश की कुल राशि 7.2 लाख रुपए रहेगी. यह रिटर्न करीब 10 गुना है.

4 गुना रिटर्न

C 40 साल की उम्र में एसआईपी शुरू करता है. 60 साल की उम्र के बाद उसे महज 20 लाख का रिटर्न मिलेगा . निवेश की राशि 4.8 लाख रुपए होगी. चार गुना रिटर्न मिलेगा

2 गुना रिटर्न मिलेगा

D 50 साल की उम्र में एसआईपी शुरू करता है तो उसे 60 साल बाद महज 4.6 लाख का रिटर्न मिलेगा. उसका निवेश 2.4 लाख रुपए होगा. करीब दोगुना रिटर्न मिलेगा.